Sunday, December 16, 2012

पुलिस महानिदेशक द्वारा बैठक


इन्दौर -दिनांक 16 दिसम्बर 2012- आज दिनांक 16 दिसम्बर 2012 को 15.30 बजे पुलिस महानिदेशक म.प्र. पुलिस श्री नंदन दुबे सा. द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष इंदौर के सभागार में इंदौर जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली जिसमें पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती अनुराधा शंकर, पुलिस अधीक्षक डॉ आशीष, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओम प्रकाश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पद्गिचम श्री अनिल सिंह कुशवाह, सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगण, सभी नगर पुलिस अधीक्षकगण तथा सभी थाना प्रभारीगण उपस्थित थे। 
बैठक में निम्नानुसार निर्देश जारी किया गयेः-
1. पुलिस महानिदेशक म.प्र. द्वारा इंदौर पुलिस के द्वारा बैंक डकैतियों का पर्दाफाश किये जाने पर सराहना की गयी। मोहर्रम एव त्योहारों के अवसरों पर इंदौर पुलिस के द्वारा सतर्कता से कार्य किया गया। जिससे कोई अनहोनी घटना न होनेपायी। 
2. पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्र में ठक्कर दंपत्ति की हत्या करने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिये मामले की तह मे जाकर पतारसी करने के निर्देद्गा दिये गये। इसके लिये एक लाख रूपये का पारितोषिक दिये जाने की उद्‌घोषणा की गयी। 
3. आगामी दिनों में मण्डी चुनाव के अवसर पर विद्गोष ध्यान दिये जाने की आवद्गयकता है। थाना क्षेत्रों में शस्त्रो ंकी जांच आदि कार्यवाही अभी से प्रारंभ कर दी जावे।
4. इंदौर पुलिस के द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान से अपराधियों पर दबाव निर्मित कर अच्छी स्थिती बनाई गयी किन्तु निरंतर प्रयास जारी रखा जाये। बड़े शहरों में चलाये गये अभियान का व्यापक प्रभाव आसपास के शहरो में दिखाई देता है।
5. पुलिस बल की क्षेत्र में निरंतर उपस्थिती एवं पुलिस की कार्यवाही दिखाई देने वाली हो जिसका गुण्डों पर व्यापक प्रभाव दृष्टिगोचर हो। 
6. रात्रि गद्गत, प्रभात गद्गच एव बीट चैकिंग के माध्यम से थाना क्षेत्र मे पुलिस बल की उपस्थिती बढ़ाई जावे।
7. अपराधियों से पूछतांछ की जाने एवं अपराधियों से प्राप्त जानकारी को सभी पुलिस अधिकारियों तक पुहंचाने के लिये ''इन्फार्मेशन पूल'' बनाया जाकर कार्यवाही कीजावे। 

No comments:

Post a Comment