Sunday, December 16, 2012

क्रेडिट कार्ड क्लोनिंग कर खरीदी करने वाले कुखयात आरोपी पकड़ाए


इन्दौर -दिनांक 16 दिसम्बर 2012- क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को औरंगाबाद महाराष्ट्र से उप निरीक्षक बी.आर. पाटिल एवं उनकी टीम द्वारा घटना की विस्तृत जानकारी दी कि किस प्रकार औरंगाबाद में सीनियर सिटीजन डॉक्टरों को आईसीआईसीआई बैंक के फर्जी एजेंट बनकर फोन द्वारा संपर्क कर उनके क्रेडिट कार्ड को अपडेट करने के लिये उनसे फोटो आईडी, पासबुक की फोटो कापी एवं क्रेडिट कार्ड लेकर गुमराह कर उनके साथ धोखाधड़ी की जा रही है। औरंगाबाद पुलिस टीम ने सूचना दी आरोपियों द्वारा इन्दौर आकर जेल रोड पर न्यू दिलीप इन्फोकाम शॉप से 50 हजार रूपये का मोबाईल क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेंमेंट कर खरीदा तथा पंजाबी सराफा 56 दुकान इन्दौर से क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सोने के सिक्के व आभूषण खरीदे तथा तनिष्क ज्वेलर्स सपना संगीता रोड इन्दौर से सोने के सिक्के व सोने के जेवर खरीदे व विभिन्न एटीएम से रूपये निकाले। उक्त आरोपियों के विरूद्ध पुलिस थाना उस्मानपुरा औरंगाबाद महाराष्ट्र में अप0क्र0189/12 धारा 420, 34 भादवि, थाना जवाहर नगर औरंगाबाद के अप0क्र0 207/12 धारा 420 भादवि एवं क्रांति चौक औरंगाबाद के अप0क्र0 380/12 धारा 420, 34 भादवि का पंजीबद्ध हुए है तथा आरोपियों की विभिन्न दुकानों की फुटैज के आधार पर अति0 पुलिस अधीक्षक द्वय ने उक्त आरोपियों को पकडने में निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम के उनि राजेन्द्रसिंह, प्रआर. दीपक पंवार, रजाक खान, अनिल सिलावट, आरक्षक इफि्‌तखार खान को आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगाया गया। टीम द्वारा लगन एवं मेहनत से कार्य करते हुए आरोपी 1. शाबाज खान पिता अनवर खान उम्र 24 साल नि0 171/1 जूना रिसाला इन्दौर 2. आशु खान पिता मोहम्मद इकबाल 26 साल नि0 51 जूना पीठा इन्दौर को पकड़कर कढ़ाई से पूछताछ करते उन्होंने उक्त अपराध करना स्वीकार किया। अग्रिम पूछताछ हेतु आरोपियों को महाराष्ट्र औरंगाबाद के ईओडब्ल्यू/सायबर सेल के प्रभारी बीआर पाटिल एवं उनकी टीम के सुपुर्द किया।

No comments:

Post a Comment