इन्दौर -दिनांक 19 नवम्बर 2012- पुलिस अधीक्षक पद्गिचम क्षेत्र श्री अनिल सिंह कुशवाह के निर्देशन में आज दिनांक 19 नवम्बर 2012 को दशहरा मैदान पर दो सब-डिवीजन नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णां व नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर के कुल 6 थानों द्वारा बलवा परैड का अभ्यास किया गया। बलवा परैड का दो बार अभ्यास किया गया। जिसमें विषम परिस्थितियों में बलवा होने पर किस प्रकार बलवाईयों का सामना करना चाहिए, किस समय केन पार्टी, लाठी पार्टी तथा फायरिंग पार्टी का उपयोग करना चाहिए तथा फायरिंग के बाद कौन-कौन सी सावधानियांॅ बरतनी चाहिए आदि का अभ्यास किया गया। बलवा परैड के दौरान पुलिस अधीक्षक पद्गिचम श्री अनिल सिंह कुशवाह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर राजेश सहाय तथा नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा आर एस घुरैया एवं थाना प्रभारी जूनी इंदौर टी एस बघैल, थाना प्रभारी रावजीबाजार घनश्याम दुबे , थाना प्रभारी भंवरकुआ आनंद यादव, थाना प्रभारी अन्नपूर्णा जी एस चडार, थाना प्रभारी चंदननगर शिवपालसिंह यादव तथा थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर दिलीप सिंह चौधरी अपने-अपने थानों के पुलिस बल के साथ उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment