Monday, November 19, 2012

04 वाहन चोर गिरफ्तार, 12 मोटरसायकल बरामद

इन्दौर -दिनांक 19 नवम्बर 2012- दिनांक 19/11/12 को थाना परदेशीपुरा इंदौर के अधिकारी/कर्मचारियों व कोबरा-2 के कर्मचारियों द्वारा चोरी की मोटरसायकल चलाने की शंका में आरोपियों 1. नावेद पिता अब्दुल बारी (18) निवासी 310/2 मुर्गी केन्द्र के पास आजाद नगर इंदौर, 2. बीलाल कुरैशी पिता मो. अनीस कुरैशी (19) निवासी 177 मदीना नगर इंदौर, 3. रीयाज पिता नुर मोहम्मद (23) निवासी 152 आजाद नगर इंदौर तथा 4. मो. वसीम पिता अ. इसरार (19) निवासी 104 नुरी नगर इंदौर को पकड़ा व आरोपियों से कुल 11 मोटरसायकल चोरी की जप्त की गयी।
आरोपी नावेद से - 1. काले रंग की बजाज पल्सर नं. एमपी-09/जेएक्स/1278 कीमती 50 हजार रूपयें, 2. काले रंग की बजाज पल्सर नं. एमपी-10/एमबी/8594 कीमती 50 हजार रूपयें, 3. काले रंग की बजाज पल्सर नं. एमपी-09/एमक्यू/9786 कीमती 50 हजार रूपयें

आरोपी बिलाल कुरैशी से - 1. हीरो होण्डा पेशन प्लस नं. एमपी-09/आर/29 कीमती 35 हजार रूपयें, 2. टी.व्ही.एस. अपाचे नं. एमपी-09/एमएन/6570 कीमती 55 हजार रूपयें, 3. बजाज पल्सर नं. एमपी-09/एलबी/5566 कीमती 50 हजार रूपयें

आरोपी रियाज से - 1. होण्डा एक्टिवा नं. एमपी-09/एससी/2262 कीमती 15 हजार रूपयें, 2. हीरो होण्डा बिना नंबर की कीमती 30 हजार रूपयें, 3. हीरो होण्डा पेशन नं. एमपी-09/एनजी/2302 कीमती 25 हजार रूपयें

आरोपी वसीम से - 1. एलएमएल फ्रिडम नं. एमपी-09/जेएक्स/1102 कीमती 25 हजार रूपयें, 2. हीरोहोण्डा करीश्मा नं. एच-02/एएक्स/1346 कीमती 35 हजार रूपयें, 3. हीरो होण्डा साईन नं. एमपी-12/एमसी/1853 कीमती 52 हजार रूपयें
    आरोपियों द्वारा उक्त वाहन थाना तुकोगंज, थाना संयोगितागंज, थाना पलासिया व थाना हीरानगर क्षैत्र से चुराना बताया है।

No comments:

Post a Comment