Saturday, October 27, 2012

ग्लोबल इन्वेस्टर समीट की यातायात व्यवस्था



इन्दौर -दिनांक 27 अक्टूबर 2012- दिनांक 28-29 एवं 30-10-2012 को इंदौर शहर में ग्लोबल इन्वेस्टर समीट का आयोजन लाभ गंगा परिसर बायपास पर होगा। इस मीट में सम्पूर्ण भारत के अतिरिक्त विदेशों से भी खयाति प्राप्त कंपनियों के निवेशक, माननीय मुखयमंत्री मध्यप्रदेश साहित भारत शासन तथा मध्यप्रदेश शासन के विशिष्ट व्यक्ति, एवं मंत्रीगण शामिल होगें। उपरोक्त समीट के आयोजन दिवसों में इंदौर शहर के आन्तरिक मार्ग, व्ही.आय.पी.मार्ग, आयोजन स्थल, कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों के ठहरने वाले स्थान पर यातायात विभाग व्दारा विशेष प्रबंध किये गये है, जिसके अन्तर्गत पार्किग व्यवस्था, अस्थाई मार्ग परिवर्तन व्यवस्था के साथ ही साथ नगर के सामान्य यातायात के सुगम आवागमन की व्यवस्था सम्बन्धी प्रबन्ध किये गये है ।
कार्यक्रम स्थल की पार्किग व्यवस्था :-लाभगंगा आयोजन स्थल पर पार्किग व्यवस्था कुल 8 भागों में विभाजित किया गया है ।

1- पार्किग-1
    इस स्थान पर लगभग 60 चार पहिया वाहनों की पार्किग सुविधा उपलब्ध रहेगी,जिसमें केवल ''गोल्डन कलर'' के पासधारी वाहन ही पार्क किये जावेगें ।

2-पार्किग-2
    इस स्थान पर लगभग 400 चार पहिया वाहनों की पार्किग सुविधा उपलब्ध रहेगी,जिसमें पार्किग क्रमांक-1 फुल होने पर  ''गोल्डन कलर'' के पासधारी वाहन ही पार्क किये जावेगें ।

3-पार्किग-3
    इस स्थान पर लगभग 400 चार पहिया वाहनों की पार्किग सुविधा उपलब्ध रहेगी,जिसमें ''सिल्वर कलर'' के पासधारी वाहन पार्क किये जावेगें ।

4-पार्किग-4
    इस स्थान पर लगभग 100 चार पहिया एवं 100 दो पहिया वाहनों की पार्किग सुविधा उपलब्ध रहेगी,जिसमें पार्किग क्रमाक-3 फुल होने पर ''सिल्वर कलर'' के पास धारी वाहन पार्क किये जा सकेगें । 

5-पार्किग-5
    इस स्थान पर लगभग 50 चार पहिया एवं 100 दो पहिया  ''रेड कलर'' के  मीडिया के वाहन पार्क हो सकेगें ।


6-पार्किग-6           
        यह सामान्य पार्किग है,जहॉ पर 700 चार पहिया वाहनों की पार्किग की जा सकती है । इस स्थान पर     ''रेड/ब्ल्यु/ब्लेक'' कलर के पास धारी वाहन ही अपने वाहन पार्क कर सकेगें । 

7-पार्किग-7   
        यह स्थान ओ.बी. वेन पार्किग हेतु आरक्षित है ।        

8-पार्किग-8
    इस स्थान पर प्रशासनिक वाहनों की पार्किग होगी । 

मार्ग परिवर्तन व्यवस्था :-
1-इंदौर शहर से देवास एवं भोपाल कीओर आवागमन करने वाले छोटे/चार पहिया वाहन रेडीसन होटल चौराहा से इस्कॉन मंदिर चौराहा होते हुए परिवर्तित मार्ग से बायपास पर पहुॅच सकेगें । इसी प्रकार बायपास से इंदौर आने वाले छोटे/चार पहिया वाहन इसी मार्ग से होते हुए दरगाह के सामने से इस्कॉन मंदिर चौराहा होकर मालवीय पैट्रोल पम्प चौराहे से अपने गन्तव्य स्थल जा सकेगें ।

2-महू, पीथमपुर की ओर से आने वाले छोटे/चार पहिया वाहन झलारिया बायपास से दरगाह के सामने से इस्कॉन मंदिर चौराहा होकर मालवीय पैट्रोल पम्प चौराहे से अपने गन्तव्य स्थल तक आवागमन कर सकेगें।

3-महू,खण्डवा,एवं भोपाल देवास की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन जो देवास नाका ट्रान्सर्पोट नगर एवं उज्जैन तरफ जाना चाहते है,ऐसे वाहन बायपास मॉगल्या चौराहा/सेन्टर प्वाईन्ट से लसूड़िया थाने के सामने से ट्रान्सर्पोट नगर एवं देवास नाके से बापट चौराहा, एमआर-10, भौंरासला चौराहे से उज्जैन तरफ आवागमन कर सकेगें।

4-महू,धार तरफ से आने वाले सभी भार वाहन जो भॅवरकुॅआ ट्रान्सर्पोट नगर में आना चाहते है, ए.बी.रोड़ राउ से उत्सव होटल, गड़बड़ी पुल, चौईथराम हास्पीटल चौराहे से राजीव गॉधीचौराहे से भॅवरकुॅआ ट्रान्सर्पोट नगर आवागमन कर सकेगें ।

5-बायपास तरफ सभी प्रकार के भारवाहन जो छावनी अनाजमण्डी एवं लोहामण्डी में आना चाहते है,ऐसे वाहन देवगुराड़िया बायपास से पालदा नाका तीन ईमली चौराहा, नौलखा, अग्रसेन चौराहे से आवागमन कर सकेगें ।

6-रिंगरोड़ एवं बापट चौराहे से बायपास तक,(एमआर-10)मार्ग सभी प्रकार के लोड़िग वाहनों के लिये पूर्ण रूप  से प्रतिबंधित रहेगा ।

7-सरवटे बस स्टैण्ड, नौलखा बस स्टैण्ड एवं अन्य वीडियो कोच यात्री बस एवं अन्य बस वाहन जो देवास-भोपाल,महू एवं खण्डवा तरफ जाना चाहती है, वह नौलखा चौराहे से तीन ईमली चौराहा, पालदा नाका, देवगुराड़िया बायपास से भोपाल-देवास एवं महू-खण्डवा तरफ आ जा सकेगें । 

No comments:

Post a Comment