इन्दौर -दिनांक 18 अक्टूबर 2012- पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ आशीष, ने बताया कि सूचनाएं प्राप्त हो रही थी कि इन्दौर स्थित कुछ व्यक्ति नकली दवाईयों के कारोबार में सक्रिय है इसी तारतम्य में नोएडा स्थित देव फार्मा कम्पनी के लीगल एडवाईजर जितेन्द्र कुमार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया कि, इन्दौर स्थित उद्योग नगर में कम्पनी के ब्राडेंड प्राडॅक्टस पौरूष जीवन एवं परफैक्ट केप्सूल के नाम का उपयोग कर नकली दवाईयां बनाई जा रही है।
प्राप्त सूचना पर डॉ. आशीष, पुलिस अधीक्षक मुखयालय द्वारा नकली दवाईयो के कारोबार का पर्दाफाद्गा करने के लिए अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह को निर्देशित किया गया।
दोनो अधिकारियों द्वारा निरीक्षक जयन्तसिंह राठौर एवं निरीक्षक महेन्द्र सिंह परमार की दो टीमे गठित कर उद्योग नगर पालदा स्थित गुरूजी पैकेजिंग पर छापामार कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। टीम द्वारा उक्त स्थान पर छापा मारने पर देव फार्मास्यूटिकल्स के पेटेन्ट प्रॉडक्ट पौरूष जीवन एवं परफेक्ट केप्सूल के डाई, नेगेटिव एंव भारी मात्रा में तैयाररैपर बरामद किये गये। गुरूजी पैंकेजिंग के परिसर की सूक्ष्मता से जांच करने पर अन्य ब्रॉडेंड कम्पनियों के रैपर भी वहां पाये गये जिनके बारे में जानकारी प्राप्त करने पर पाया गया कि, उक्त रैपर संजीव अग्रवाल एवं कमल परमार नामक व्यक्तियों ने ऑर्डर देकर प्रिंट कराये गये थे। संजीव अग्रवाल एवं कमल परमार की लसूडिया के एस.आर. कम्पाउण्ड स्थित फैक्ट्री में टीम द्वारा छापामार कार्यवाही करने के दौरान दवा बनाने की मशीन, देव फार्मास्यूटिकल्स के खाली प्रिन्ट किये हुए केप्सूल बरामद किये गये। इस प्रकार दोनो व्यक्तियों द्वारा देव फार्मास्यूटिकल्स को करोडो रूपयें का चूना लगाया जा रहा था। दोनो व्यक्तियों द्वारा नकली दवाईयों के व्यवसाय से कई लोगो के स्वास्थय से खिलवाड किया जा रहा था जिसे कई खतरनाक परिणाम सामने आ रहे थे।
इस प्रकार जिला अपराध शाखा द्वारा नकली दवाईयों के कारोबारियों के विरूद्व बडी कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में जिला अपराध शाखा के निरीक्षक श्री जयंत सिंह राठौर, निरीक्षक महेन्द्र सिंह परमार, सउनि (अ) अमित दीक्षित, उप निरीक्षकद्वय विनोद सिंह राठौर, आमोद सिंह, प्र.आर. नरेन्द्र सिंह गौर, आरक्षकद्वय जितेन्द्र सेन, भगवान सिंह, विनोदशर्मा, संतोष सेंगर, भीम सिंह, मनीष तिवारी, विशाल दीक्षित व देवेन्द्र परिहार का विशेष योगदान रहा है।
प्राप्त सूचना पर डॉ. आशीष, पुलिस अधीक्षक मुखयालय द्वारा नकली दवाईयो के कारोबार का पर्दाफाद्गा करने के लिए अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह को निर्देशित किया गया।
दोनो अधिकारियों द्वारा निरीक्षक जयन्तसिंह राठौर एवं निरीक्षक महेन्द्र सिंह परमार की दो टीमे गठित कर उद्योग नगर पालदा स्थित गुरूजी पैकेजिंग पर छापामार कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। टीम द्वारा उक्त स्थान पर छापा मारने पर देव फार्मास्यूटिकल्स के पेटेन्ट प्रॉडक्ट पौरूष जीवन एवं परफेक्ट केप्सूल के डाई, नेगेटिव एंव भारी मात्रा में तैयाररैपर बरामद किये गये। गुरूजी पैंकेजिंग के परिसर की सूक्ष्मता से जांच करने पर अन्य ब्रॉडेंड कम्पनियों के रैपर भी वहां पाये गये जिनके बारे में जानकारी प्राप्त करने पर पाया गया कि, उक्त रैपर संजीव अग्रवाल एवं कमल परमार नामक व्यक्तियों ने ऑर्डर देकर प्रिंट कराये गये थे। संजीव अग्रवाल एवं कमल परमार की लसूडिया के एस.आर. कम्पाउण्ड स्थित फैक्ट्री में टीम द्वारा छापामार कार्यवाही करने के दौरान दवा बनाने की मशीन, देव फार्मास्यूटिकल्स के खाली प्रिन्ट किये हुए केप्सूल बरामद किये गये। इस प्रकार दोनो व्यक्तियों द्वारा देव फार्मास्यूटिकल्स को करोडो रूपयें का चूना लगाया जा रहा था। दोनो व्यक्तियों द्वारा नकली दवाईयों के व्यवसाय से कई लोगो के स्वास्थय से खिलवाड किया जा रहा था जिसे कई खतरनाक परिणाम सामने आ रहे थे।
इस प्रकार जिला अपराध शाखा द्वारा नकली दवाईयों के कारोबारियों के विरूद्व बडी कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में जिला अपराध शाखा के निरीक्षक श्री जयंत सिंह राठौर, निरीक्षक महेन्द्र सिंह परमार, सउनि (अ) अमित दीक्षित, उप निरीक्षकद्वय विनोद सिंह राठौर, आमोद सिंह, प्र.आर. नरेन्द्र सिंह गौर, आरक्षकद्वय जितेन्द्र सेन, भगवान सिंह, विनोदशर्मा, संतोष सेंगर, भीम सिंह, मनीष तिवारी, विशाल दीक्षित व देवेन्द्र परिहार का विशेष योगदान रहा है।
No comments:
Post a Comment