इन्दौर -दिनांक 09 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष द्वारा क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय को शहर में वाहन चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाईकिल हीरोहोन्डा स्पलेंडर नं. एमपी-09/एल/जे/6415 बेचते के लिये घूम रहा है।
टीम द्वारा तस्दीक करने परएक व्यक्ति को पकड़ा गया, पूछताछ करने पर अपना नाम 1. रमेश पिता लालचंद नारमदेव (50) निवासी ओरंगपुरा खरगोन बताया। उसके कब्जे से उक्त मोटर साईकिल कुल कीमती करीबन 45 हजार रूपयें की बरामद की गई। आरोपी ने उक्त मोटरसाईकिल थाना सेन्ट्रल कोतवाली इंदौर क्षैत्र से वर्ष 2009 में चोरी करना स्वीकार किया। उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के सउनि भारतसिंह यादव, आरक्षक अमरसिंह तथा योगेश परमार का सराहनीय योगदान रहा।
टीम द्वारा तस्दीक करने परएक व्यक्ति को पकड़ा गया, पूछताछ करने पर अपना नाम 1. रमेश पिता लालचंद नारमदेव (50) निवासी ओरंगपुरा खरगोन बताया। उसके कब्जे से उक्त मोटर साईकिल कुल कीमती करीबन 45 हजार रूपयें की बरामद की गई। आरोपी ने उक्त मोटरसाईकिल थाना सेन्ट्रल कोतवाली इंदौर क्षैत्र से वर्ष 2009 में चोरी करना स्वीकार किया। उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के सउनि भारतसिंह यादव, आरक्षक अमरसिंह तथा योगेश परमार का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment