Tuesday, August 7, 2012

आटोरिक्शा चालक गिरोह व्दारा की गई लूट का खुलासा लूट के 3 आरोपी क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक 07 अगस्त 2012- पुलिस अधीक्षक इन्दौर डॉ.आशीष व्दारा अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक, अपराध श्री मनोज कुमार राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह को शहर में हो रही लूट की घटनाओं की रोकथाम हेतु  निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देश के पालन में निरीक्षक  जे.जी.चौकसे के नेतृत्व में टीम गठित की गयी ।  टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ आटोरिक्शा चालकों का गिरोह स्थानीय रेल्वे स्टेशन/बस स्टेशन  से विशेष रूप से बाहर से आने वाले अकेले यात्रियों को अपने आटोरिक्शा में कम कीमत का लालच देकर यात्रियों को बिठा लेते थे, तथा योजना के अनुसार जैसे ही सवारी इनके आटोरिक्शा में बैठती,इनके अन्य साथी भी सवारी बनकर आटोरिक्शा  में बैठ जाते थे और उक्त सवारी को सुनसान जगह ले जाकर योजनाबद्व तरीके से चाकू की नोक पर डरा-धमका कर सवारी की नगदी एवं जेवरात लूट लेते थे ।  एैसी पूर्व घटित घटना में महिला कल्लो बाई पति जुम्मा जी अंजड से आकर राजमोहल्ला जाने के लिये सक्रिय गिरोह आटोरिक्शा मेंबैठी, योजना के मुताबिक इस गिरोह के अन्य साथी भी उक्त आटोरिक्शा में बैठकर हाथीपाला, होकर माणिक बाग रोड़ पर सुनसान स्थान पर लूट कर उक्त महिला का सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायजेब, व नगदी चाकू की नोक पर डरा-धमका कर लूट ली और महिला को धक्का देकर उतार दिया।  उक्त घटना को ध्यान में रखते हुए क्राईम ब्रांच टीम व्दारा संदेही आटोरिक्शा चालक शिराज पिता मो.सईद,(25) निवासी सम्राट नगर खजराना,उसका साथी जब्बार उर्फ मुण्डी पिता अब्दुल गफ्‌फार (27),निवासी मोमिनपुरा खजराना इंदौर, वसीम पिता कादर अली (28),निवासी मेनन कॉलोनी खजराना को पकड़ा इनसे पूछताछ की गयी उक्त लूट की घटना का खुलासा हुआ एवं महिला से लूट हुए जेवर,मंगल सूत्र एवं पायजेब उक्त आरोपियों से बरामद किये गये। आरोपी जब्बार पहले भी लूट के मामले में थाना तुकोगंज में पकड़ा जा चुका है, आरोपी वसीम के थाना खजराना में मारपीट के दो प्रकरण दर्ज है ।  इस गिरोह व्दारा की गयी अन्य लूट की घटनाओं में भी सक्रिय भूमिका रही,जिसके सम्बन्ध में क्राईम ब्रांच टीम व्दारा पूछताछ कर खुलासा किया जा रहा है।  इस गिरोह को पकड़ने में क्राईम ब्रांच के प्र.आर.ओमप्रकाश तिवारी, विजय सिंह, आरक्षक राजभान, बशीर, ओमप्रकाश सोलंकी , योगेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह तथा भीमसिंह की सक्रिय एवं सराहनीय भूमिका है ।

No comments:

Post a Comment