इन्दौर -दिनांक 21 जुलाई 2012 - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह व्दारा इंदौर शहर में लगातार अपराधियों एवं संदिग्धों की चेकिंग करायी जा रही है,एवं सरोज डोसी हत्याकाण्ड में लगी हुई क्राईम ब्रान्च भी अपराधियों की पतारसी एवं धरपकड़ में लगातार काम कर रही है । इस तारतम्य में क्राईम ब्रान्च अति.पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय को सूचना मिली की बेतूल का एक बदमाश इंदौर में रह रहा है,उन्होने निरीक्षक एम.ए.सै्यद की टीम को लगाया तो बेतूल थाने का निगरानी पयज त्रिपाठी पिता अरविन्द त्रिपाठी, (23),निवासी पुराना मालवीय मेडिकल स्टोर्स पाढ़र बेतूल का निरीक्षक सैय्यद की टीम व्दारा पकड़ा गया । पयज त्रिपाठी दिनांक 17-07-2017 को चिचोली थाना बेतूल जिला में गोलामन यादव निवासी मलाजपुर के घर में डकैती की घटना में वांछनीय था । इस प्रकरण में 5-6 लड़कों ने कट्टा अड़ा कर गोलामन यादव की बहू के टाप्स,मंगलसूत्र,व 15 हजार रूपये लूट लिये थे । आरोपी सफेद सूमो से वारदात करने गये थे । चेकिंग के दौरान पयज त्रिपाठी, पाढ़र बेतूल से भाग गया था ।
अपराधिक रिकार्ड :-
बेतूल,छिंदवाड़ा,चिचोली व नागपुर महाराष्ट्र थाने में कुल 13 अपराध, जिसमें वाहन चोरी,मारपीट,लूट अवैध शस्त्र रखने के पंजीबध्द होकर थाना बेतूल का निगरानी बदमाश है ।
पारिवारिक :-
मॉ टीचर,पाढ़र जिला बेतूल,पिता अरविन्द पूर्व समाज सेवी,पूर्व पत्रकार,स्वयं पयाज त्रिपाठी की शिक्षा की 12 वीं तक पास, इंदौर में भारत मेट्रोमेनी ट्रेजर आयलैण्ड में मई-2012 से काम कर रहा था ।
इंदौर पता :-
लोक नायक नगर,प्रयाग विद्यालय के पास जैन का मकान दूसरा पता गली नम्बर-5 शुक्ला किराना स्टोर्स वालों का मकान,पाटनीपुरा इंदौर
साथी :- 1-गुलाब निवासी टिकारी बेतूल, 2-गुनी निवासी अमलापुर बेतूल 3-ओम औंकार निवासी सदर
क्राईम ब्रांच की सराहनीय कार्य करने वाली टीम :- टी.आई. एम.ए.सैयद, आर.इफ्त्खार खान, भीमसिंह, महेश पाण्डे, योगेश परमार, शिवकरण चौहान चालक सैनिक संजय भदौरिया, रामपाल।
अपराधिक रिकार्ड :-
बेतूल,छिंदवाड़ा,चिचोली व नागपुर महाराष्ट्र थाने में कुल 13 अपराध, जिसमें वाहन चोरी,मारपीट,लूट अवैध शस्त्र रखने के पंजीबध्द होकर थाना बेतूल का निगरानी बदमाश है ।
पारिवारिक :-
मॉ टीचर,पाढ़र जिला बेतूल,पिता अरविन्द पूर्व समाज सेवी,पूर्व पत्रकार,स्वयं पयाज त्रिपाठी की शिक्षा की 12 वीं तक पास, इंदौर में भारत मेट्रोमेनी ट्रेजर आयलैण्ड में मई-2012 से काम कर रहा था ।
इंदौर पता :-
लोक नायक नगर,प्रयाग विद्यालय के पास जैन का मकान दूसरा पता गली नम्बर-5 शुक्ला किराना स्टोर्स वालों का मकान,पाटनीपुरा इंदौर
साथी :- 1-गुलाब निवासी टिकारी बेतूल, 2-गुनी निवासी अमलापुर बेतूल 3-ओम औंकार निवासी सदर
क्राईम ब्रांच की सराहनीय कार्य करने वाली टीम :- टी.आई. एम.ए.सैयद, आर.इफ्त्खार खान, भीमसिंह, महेश पाण्डे, योगेश परमार, शिवकरण चौहान चालक सैनिक संजय भदौरिया, रामपाल।
No comments:
Post a Comment