इन्दौर -दिनांक 24 जुलाई 2012- इंदौर शहर में बदमाशों द्वारा अवैध हथियारों का प्रयोग कर बढ़ते अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को अपराधों नियंत्रित करने एवं अवैध हथियारों की बरामदगी हेतु निर्देश दिये। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयगोपाल चौकसे की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति अवैध हथियारों का सौदा करने इंदौर आये है। उक्त सूचना पर टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को राजबाड़ा क्षेत्र से एवं एक व्यक्ति को जंजीरा वाला चौराहा से पकडा गया । जिन्होने झोलों में 10 पिस्टल तथा दो 315 बोर के कट्टे रखे हुए थे । नाम पता पूछते जंजीरा चौराहा पर पकड़ा गया व्यक्ति मुकेश पिता भेरू गिरी गोश्वामी (30) निवासी 8-बी रूकमणी नगर थाना एरोड्रम केपास 4 पिस्टल एवं दो राउण्ड 32 बोर के एवं दोना पत्तल वाली गली में मिले बदमाशों के नाम सागर सुनेरिया पिता प्रकाश चन्द्र सुनेरिया (20) निवासी, 57 रविदास पुरा,एवं दूसरे का नाम रूपेश पिता बंशीलाल जाटाव, (30) निवासी 46 रविदास पुरा पुलिस थाना छत्रीपुरा को पकड़ा तलाशी लेने पर सागर सुनेरिया के पास 03 पिस्टल एवं दो राउण्ड 32 बोर के तथा एक 315 बोर का कट्टा तथा रूपेश जाटव के पास भी 3 पिस्टल एवं एक राउण्ड 32 बोर का एवं एक 315 बोर का कट्टा मिला ।
उक्त तीनों अपराधी अवैध रूप से पिस्टल एवं कट्टो को बेचने की फिराक में थे । मुकेश गिरी के विरूध्द थाना रतलाम में एक लूट का प्रकरण, एवं सागर सुनेरिया के विरूध्द 2 प्रकरण पंढ़रीनाथ एवं रावजीबजार में छेड़छाड एवं मारपीट के तथा रूपेश के विरूध्द थाना छत्रीपुरा में मारपीट के तीन प्रकरण पंजीबध्द है ।
सागर सुनेरिया एवं रूपेश को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एम.जी. रोड़ को एवं मुकेश गिरी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना तुकोगंज के सुपुर्द किया गया। उक्त अवैध हथियारों के सौदागरों को पकडने में टीम के प्र.आर.ओमप्रकाश तिवारी, विजय सिंह चौहान, आरक्षक योगेन्द्र चौहान, ओमप्रकाशसोलंकी, महेन्द्र सिंह, बशीर खान, रविन्द्र सिंह कुशवाह, राजभान तथा आरक्षक सुभाष सूर्यवंशी राहुल सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment