इन्दौर -दिनांक 13 जुलाई 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर द्वारा शहर में बढती चोरी कि वारदातो को रोकने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय को निर्देशित किया गया था इस हेतु उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह के निर्देशन में निरीक्षक जय गोपाल चौकसे की टीम को चोर गिरोह की पतारसी हेतु लगया गया था इस पर संदिग्ध व्यक्तियों पर निगाह रखी जा रही थी इसी दोरान मुखबिर से सूचना मिली की 2 व्यक्ति चोरी की गैस टंकी कही बेचने की फिराक में घूम रहे हैं इस पर टीम द्वारा घेरा बंदी कर उक्त व्यक्तियों से पूछताछ करते अपने नाम पता 1. अकिल पिता ईमतीयाज नि. दोलत बाग 2. शाहरूख पिता जब्बार खान नि. अशरफी नगर खजराना का रहना बताया जिनसे उक्त गैस टंकीयो के संबध में पूछताछ करते मल्हारगंज थाना क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया थाना मल्हारगंज से पता करने पर थाने पर अ.क्र. 121/12, 124/12 एवं 243/12 में गैस टंकी चोरी के संबंध में अपराध पंजीबद्व पाया गया उक्त पर आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना मल्हारगंज को मय जप्त गैस टंकीयों के अग्रिम कार्यावाही हेतु सूपर्द किया गया । उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में सउनि गणेश राम सोलंकी प्र.आर. ओमप्रकाद्गा तिवारी, आर.बशीर खान, राज भान,महेन्द्र सिंह, योगेन्द्र चौहान, सुभाष, ओम प्रकाश सोंलकी एवं विशल दिक्षीत का सराहनीय योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment