इन्दौर -दिनांक 13 जुलाई 2012- शहर में बढ़ रही चोरियों की बारदातों को रोकने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंत राठौर की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चोरी के कैमरे बेचने की फिराक में सरवटे बस स्टैण्ड के आसपास घूम रहा हैं। सूचना पर टीम द्वारा उसकी घेराबंदी कर उसे पकड़कर पूछताछ करते उसने अपना नाम मोहम्मद जाकिर पिता शेफुद्दीन खान 36 साल नि0 36/4 सी नाके वाला रोड चंदन नगर इन्दौर बताया एवं उसके कब्जे से 3 लाख रूपये कीमती 02 पेनासोनिक कंपनी के व 12 सोनी कंपनी के केमरे बरामद किये गये। उक्त कैमरो के संबंध में पूछताछ करने वह बिल एवं अन्य दस्तावेज नहीं होना बताया। उक्त आरोपी द्वारा उक्त कैमरे मुम्बई से चोरी करना बताया। उक्त आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना छोटी ग्वालटोली के सुपुर्द किया गया।
उक्त आरोपी को पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सउनि भारतसिंहयादव, विजेन्द्र जाट, प्र0आर0 राम अवतार दीक्षित, तेजसिंह, राजकुमार, आरक्षक देवेन्द्र परिहार, श्याम पटेल, रमेश, धमेन्द्र शर्मा, सुरेश मिश्रा, विजय मिश्रा, रामदुलारे यादव, अजीत यादव का सराहनीय योगदान रहा।
उक्त आरोपी को पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सउनि भारतसिंहयादव, विजेन्द्र जाट, प्र0आर0 राम अवतार दीक्षित, तेजसिंह, राजकुमार, आरक्षक देवेन्द्र परिहार, श्याम पटेल, रमेश, धमेन्द्र शर्मा, सुरेश मिश्रा, विजय मिश्रा, रामदुलारे यादव, अजीत यादव का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment