Thursday, July 12, 2012

कुखयात गुण्डा पारस परदेशी, हथियार सहित गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 जुलाई 2012- शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को अपराधों नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंत राठौर की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक कुखयात गुण्डा डिस्कवर मोटरसायकल नम्बर एमपी-09/एम.यू/1587 पर मय हथियार सहित एम.जी.रोड़ गुरूव्दारे कोर्ट के पास खड़ा है । सूचना पर निरीक्षक जयन्त राठौर ने सउनि.भारत सिंह यादव,सउनि बृजेन्द्र जाट, अशोक गुर्जर प्र.आर.रामअवतार दीक्षित, तेजसिंह, राजकुमार, आर.श्याम पटेल, देवेन्द्र परिहार, महेश पाण्डे रमेश, सुरेश मिश्रा, विजय मिश्रा, ने उसकी घेराबंदी कर उसे पकडा । पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पारस पिता परदेशी जाति बसोड़ (30) निवासी समाजवाद  नगर इंदौर का रहना बताया। तलाशी लेने पर गले में स्टेट लिंक प्रेस का कार्ड जिस पर पारस संवाददाता लेख है एवं पहनी हुई पेंट में दो चाकू छिपाये हुए पाया गया।उपरोक्त आरोपी थाना छत्रीपुरा क्षेत्र का गुण्डा है जिस पर लूट, अवैध वसूली, मारपीट, चाकूबाजी के लगभग 17 अपराध पंजीबध्द होना पता चला है।  आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एम.जी.रोड़ के सुपुर्द किया गया।
        उक्त आरोपी को पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सउनि.भारत सिंह यादव,सउनि.बृजेन्द्र जाट, अशोक गुर्जर, प्र.आर.रामअवतार दीक्षित, तेजसिंह,राजकुमार, आर.श्याम पटेल,देवेन्द्र परिहार,महेश पाण्डे,रमेश,सुरेश मिश्रा,विजय मिश्रा,धमेन्द्र, का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment