इन्दौर -दिनांक 12 जून 2012- दिनांक 6/6/12 को हातोद कस्बे में तालाब के पास भोई मोहल्ला निवासी लीला बाई उम्र 65 वर्ष अपने घर में मृत अवस्था में पाई गई जिसके दोनो पैर कटे हुऐ थे तथा सिर पर भी चोट थी उसके पैरो में पहनी हुई चांदी की दो कडी वहां पर नही थी जिन्हे निकाल कर कोई अज्ञात व्यक्ति हत्या कर चला गया था।
इस गंभीर एवं जघन्य हत्या से क्षेत्र में सनसनी फेल गई, घटना स्थल पर अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महूॅ श्री पदम विलोचन शुक्ला, एसडीओपी सावेंर श्री रूडोल्फ अलवारीस भा.पू.से, ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा, एफएसएल टीम व थाना प्रभारी हातोद सुनिल यादव पहुचे एवं प्रकरण की पतारसी शुरू की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक इंदौर श्री ए.सांई मनोहर को सूचना मिलने पर उन्होने अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय को इस गंभीर घटना में क्राईम ब्रांच से पतारसी कराने के निर्देद्गा दिये, जिस पर निरीक्षक एम.ए सैयद को टीम को पतारसी में लगाया। क्राईम क्रांच एवं हातोद थाने की टीम नें लगातार मेहनत करते वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसांधान करते हुए इस अंधेकत्ल के प्रकरण को सुलझाया एवं आरोपी को गिरफ्तार किया ।
आरोपी का विवरण :- राजेश पिता मदनलाल बलाई (28) निवासी नई बस्ती हातोद 2. बजरंग पुरा बाणगंगा क्षेत्र इन्दौर 3 मेन रोड चोरल
अपराधिक रिकार्ड :- आरोपी पर पूर्व में थाना हातोद में चोरी एवं अन्य 04 प्रकरण पंजीबद्व हैं।
प्रकरण से संबंधित जप्त संपत्ति :- घटना के समय प्रयूक्त कुल्हाड़ी तत् समय पहने हुए कपडे जिन पर खुन के धब्बे है, घटना करने हेतु प्रयुक्त मोटर सायकल एवं उपयोंग करने वाला मोबाईल व अन्य सामान जप्त करने हेतु आरोपी का पुलिस रिमांड लिया जा रहा हैं ।
पतारसी में सराहनीय योगदान देने वाले पुलिस कर्मी :- उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में एसडीओपी सांवेर श्री रूडोल्फ अलवारीस भापूसे, के निर्देशन में निरी. एम ए सैयद , उनि. सुनिल यादव थाना प्रभारी हातोद, सउनि गणेशराम सोलंकी, प्र.आर. राजू भाटीया, गोविंद सिंह आर. राजेन्द्र पटेल, योगेश, इफ्तेकार खान, जितेन्द्र परमार, भीम, महिला आर. माया डाबी, आर.संजय एवं विशाल दिक्षित का सराहनीय योगदान रहा ।
इस गंभीर एवं जघन्य हत्या से क्षेत्र में सनसनी फेल गई, घटना स्थल पर अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महूॅ श्री पदम विलोचन शुक्ला, एसडीओपी सावेंर श्री रूडोल्फ अलवारीस भा.पू.से, ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा, एफएसएल टीम व थाना प्रभारी हातोद सुनिल यादव पहुचे एवं प्रकरण की पतारसी शुरू की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक इंदौर श्री ए.सांई मनोहर को सूचना मिलने पर उन्होने अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय को इस गंभीर घटना में क्राईम ब्रांच से पतारसी कराने के निर्देद्गा दिये, जिस पर निरीक्षक एम.ए सैयद को टीम को पतारसी में लगाया। क्राईम क्रांच एवं हातोद थाने की टीम नें लगातार मेहनत करते वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसांधान करते हुए इस अंधेकत्ल के प्रकरण को सुलझाया एवं आरोपी को गिरफ्तार किया ।
आरोपी का विवरण :- राजेश पिता मदनलाल बलाई (28) निवासी नई बस्ती हातोद 2. बजरंग पुरा बाणगंगा क्षेत्र इन्दौर 3 मेन रोड चोरल
अपराधिक रिकार्ड :- आरोपी पर पूर्व में थाना हातोद में चोरी एवं अन्य 04 प्रकरण पंजीबद्व हैं।
प्रकरण से संबंधित जप्त संपत्ति :- घटना के समय प्रयूक्त कुल्हाड़ी तत् समय पहने हुए कपडे जिन पर खुन के धब्बे है, घटना करने हेतु प्रयुक्त मोटर सायकल एवं उपयोंग करने वाला मोबाईल व अन्य सामान जप्त करने हेतु आरोपी का पुलिस रिमांड लिया जा रहा हैं ।
पतारसी में सराहनीय योगदान देने वाले पुलिस कर्मी :- उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में एसडीओपी सांवेर श्री रूडोल्फ अलवारीस भापूसे, के निर्देशन में निरी. एम ए सैयद , उनि. सुनिल यादव थाना प्रभारी हातोद, सउनि गणेशराम सोलंकी, प्र.आर. राजू भाटीया, गोविंद सिंह आर. राजेन्द्र पटेल, योगेश, इफ्तेकार खान, जितेन्द्र परमार, भीम, महिला आर. माया डाबी, आर.संजय एवं विशाल दिक्षित का सराहनीय योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment