इन्दौर -दिनांक 12 जून 2012- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 11 जून 2012 को 15.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम चिरखान नाले के पास से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले बाबूलाल, धर्मेन्द्र, सोहन, मुन्ना, परवेज, मोहम्मद निजाम, सोनू, प्रदीप, राकेश, नरेन्द्र, अखिलेश, शेख रफीक तथा शाकिर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 70 हजार रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 11 जून 2012 को लसूड़िया थाना क्षैत्रांतर्गत से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें बजरंग नगर काकड़ निवासी धर्मा उर्फ धर्मेन्द्र पिता कोतवाल भील (21), नरेद्गा पिता दुलई प्रजापत (37), मयंक तोल कांटा के पास देवास नाका निवासी गोविंद पिता बद्रीलाल मालवीय (19) तथा महेन्द्र पिता जगदीद्गा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3895 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 11 जून 2012 को 15.30 बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले विनय पिता राधेद्गयाम वर्मा (32) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 11 जून 2012 को लसूड़िया थाना क्षैत्रांतर्गत से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें बजरंग नगर काकड़ निवासी धर्मा उर्फ धर्मेन्द्र पिता कोतवाल भील (21), नरेद्गा पिता दुलई प्रजापत (37), मयंक तोल कांटा के पास देवास नाका निवासी गोविंद पिता बद्रीलाल मालवीय (19) तथा महेन्द्र पिता जगदीद्गा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3895 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 11 जून 2012 को 15.30 बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले विनय पिता राधेद्गयाम वर्मा (32) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment