Tuesday, May 1, 2012

आरक्षक ने दिया साहस का परिचय

इन्दौर -दिनांक 01 मई 2012- आज सुबह सेन्ट्रल जेल इन्दौर में हुई गोलीबारी की घटना के संबंध में अभी तक की जानकारी के अनुसार जेल में बंद किशोर पिता भागवत मराठा जो कि हत्या के आरोप में आजीवन की सजा काट रहा हैं, उसके भांजे राहुल लंभाते की हत्या विगत दिनों थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र में शिव योगी एवं उसके साथियों द्वारा कर दी गई थी, तभी से दोनो पक्षों में तनाव था। आज सुबह किशोर भागवत ने बदमाश आशु उर्फ अश्विनी ठाकुर, राहुल बारीक, निक्की उर्फ नीलेश तथा राहुल का भाई लोकेश को जेल में मिलने के लिये नंदू उर्फ नंदकिशोर उर्फ बब्बू काला के दोस्त दिनेश दाढ़ी के द्वारा इन लोगों को जेल मुलाकात के समय बुलाया था उसी समय शिव योगी से मिलने उसके कोई 2 साथी आये थे, जिनके साथ इन बदमाशों की बातचीत हुई और इसी को लेकर आशु एवं राहुल बारीक ने गोलियां चलाई थी जो कि उनके ही साथी निक्की उर्फ निलेश को लगी तथा क्राईम ब्रांच के आरक्षक अमरसिंह जो कि अपनी जान जोखिम में डालकर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो उसके उपर भी उपरोक्त बदमाशों द्वारा गोली चलाईकिन्तु वह बाल-बाल बच गया। अभी तक दोनों पक्षों में राहुल की हत्या को लेकर गोलीबारी की घटना होना पाया गया हैं। आरोपियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही हैं। इस घटना के संबंध में थाना एमजी रोड पर अप0क्र0 191/12 धारा 307,353,34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया हैं।

No comments:

Post a Comment