इन्दौर -दिनांक 01 मई 2012- इंदौर शहर में क्रिकेट सट्टे के बढ़ते अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय को अपराधों को नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयगोपाल चौकसे की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 1. तरूण पिता सुरेश नि0 शिवधाम कालोनी 2. आलोक पिता भोपाल जैन नि0 स्कीम नंबर 714 इन्दौर 3. पिन्टू पिता पन्नालाल गढ़कर नि0 मराठी मोहल्ला इन्दौर फ्लेट नंबर 401, अमृत पार्क ए ब्लाक रानीबाग इन्दौर क्रिकेट सट्टेेे का कारोबार कर रहा है। टीम द्वारा सूचना की तस्दीक करते फ्लेट नंबर 401, अमृत पार्क ए ब्लाक रानीबाग इन्दौर में दबिश दी गई तो वहां से आईपीएल 20-20मैच पर क्रिकेट सट्टा करते हुए उक्त तीनों आरोपियों को पकड़ा एवं उनके कब्जे से एक टीवी, 2 लेपटॉप, 15 मोबाईल, एक वाईस रिकार्डर एवं नगदी 4400/- रूपये तथा लाखों रूपये के सौदे की सट्टा पर्चियां बरामद की गई। उक्त आरोपियों को पकडने में टीम के प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, आरक्षक महेन्द्रसिंह, योगेन्द्रसिंह, राजभान, बसीर खान, दीपक वर्मा का सराहनीय योगदान रहा। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना भंवरकुआ सुपुर्द किया गया।
No comments:
Post a Comment