Monday, May 28, 2012

लूट के अंधे कत्ल का पर्दाफाश

इन्दौर -दिनांक 28 मई 2012- इंदौर जिले में दिनांक 12.05.12 को जब यह सूचना प्राप्त हुई की इंदौर के लक्ष्मण टे्रवल्स बंगाली चौराहे की जायलो गाडी एमपी 09/बीसी/0410 के ड्रायवर सोनू की हत्या कर लूटेरे गाडी लूटकर फरार हो गये है। इस जघन्य घटना की सूचना पर इंदौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. साई मनोहर को प्राप्त हुई, तो उन्होने इस जघन्य अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने हेतुु यह केस क्राईम बा्रंच इंदौर के उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह को सौपा। जितेन्द्र सिंह के निर्देशन में क्राइम बा्रंच की टीम निरीक्षक एस आर यादव, सउनि भारत सिंह यादव, सउनि गणेश राम सोलंकी, प्रआर अनिल सिलावट, आर बशीर खान, आर धर्मेन्द्र, आर श्याम पटेल, आर विशाल दीक्षित की टीम गठित की गई। इस दौरान लूटी गई जायलो गाडी एमपी 09/बीसी/0410 जबलपुर में थाना गोहालपुर पुलिस द्वारा चेंकिग के आधार पर धारा 102 में सौरभ जाधव से जप्त कर ली गई थी। क्राईम ब्रांच टीम द्वारा एक टीम जबलपुर भेजकर संदिग्ध लोगों की जो इस लूट व हत्या की घटना में सलग्न थे, उनकी आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई। जिसके आधार पर आशिक पटेल पिता हाजीअल्हानुर पटेल (40) निवासी ग्राम धन्नडखुर्द पीथमपुर एवं विनोद पंडित पिता कन्हैया लाल शर्मा 26 वर्ष नि. ग्राम टोनेरिया थाना एरछ जिला झांसी से पुछताछ करने पर यह बात प्रकाश में आई की घटना के मुखय आरोपी एवं योजना बनाने वाले योगेश चौहान पिता मोहन सिंह चोहान 26 वर्ष नि. 16 श्रीनगर राउ इंदौर और आशिक पटेल तथा विनोद पंडित तीनो अच्छे दोस्त थे। दिनांक 3 एवं 4 मई 2012 को योगेश चौहान ने इन दोनो को जबलपुर से आया हुआ एक बैक ड्राफ्‌ट जोकि साढे तीन लाख रूपये का था, दिखाया और बोला की मुझे एक नई गाडी चार पहिया की जबलपुर भेजना है। गाडी का इंतजाम करो। तब विनोद पंडित ने जोकि पेशे से ड्राईवर है और लक्ष्मण टे्रवल्स मे पहले गाडी चला चुका है ने लक्ष्मण ट्रेवल्स मुलचंदानी का मोबाईल नं 9302101826 योगेश चौहान और आशिक पटेल को दिया। योगेश चौहान ने मोबाईल फोन कर लक्ष्मण ट्रेवल्स की गाडी होशंगाबाद जाने के लिये बुक की जो ट्रेवल्स से जायलो गाडी एमपी 09/बीसी/0410 जिसे सोनू झा ड्रायवर लेकर गया इस गाडी में योजना अनुसार अशोक एवं निशार दोनो नि. घाटा बिल्लोद को पूर्ण तैयारी से हथियार चाकूरस्सी लेकर रवाना किया गया। इस के बाद विनोद पंडित जोकि राजेश चौधरी नि. इंदौर की गाडी चलाता था। गाडी नं एमपी 09/ सीएफ/ 3390 सफेद रंग की लेकर आशिक पटेल और योगेश चौहान के साथ इंदौर से रवाना होकर होशंगाबाद पहुचे। होशंगाबाद पहुचने के पहले रास्ते मे गाडी से योगेश चौहान जायलो गाडी में सवार अपने लोगो से मोबाईल से निरंतर संपर्क में था और यह निर्देश दे रहा था कि ड्रायवर को दारू पिलाते हुये चलो। होशंगाबाद क्रास करने के बाद योगेश चौहान के निर्देश पर गाडी पचमढी रोड पर ले जाई गई और सुहागपुर के पास करणपुर गांव की नहर के पास ड्रायवर सोनू की हत्या कर दी गई तथा मोके पर उपस्थित जबलपुर के सौरभ जाधव पिता रघुवीर सिंह जाधव 27 वर्ष नि. एचआईजी 21 पुनित नगर आधार ताल जिसने उसे ड्राफ्‌ट  दिया था उसके सुपुर्द लूटी गई जायलो गाडी  कर दी। इसके बाद मौके से यह सभी लोग इंडिका गाडी में बैठे और नसरूल्लागंज आकर एक ढाबे में खाना खाया और नेमावर के रास्ते से इंदौर वापस आये और योगेश चौहान को राउ छोडते हुये बाकी सभी साथी को पीथमपुर छोडा। ड्रायवर विनोद पंडित अपने मालिक राजेशचौधरी को यह बोलकर की रतलाम की बुकिग है, मैं रतलाम गाडी लेकर जा रहा हू। इस घटना मे उसे भी यह लालच दिया गया था कि जब ड्राफ्‌ट  केस हो जायेगा तो तुझे भी पैसा दिया जायेगा।
        इस तरह योजना बद्ध तरीके से उपरोक्त आरोपियों ने यह लूट की घटना घटित की है और क्राईम बां्रच की टीम जानकारी एकत्र कर अन्य इसी प्रकार की घटनाओं के बारे में पुछताछ कर रही है। थाना सुहागपुर में इस अंधे कत्ल के संबंध में अपराध क्र 160/12 धारा 302 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में है।

No comments:

Post a Comment