इन्दौर -दिनांक 28 मई 2012- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 27 मई 2012 को 19.05 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रघुनंदनबाग से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले संजय तथा सुरेद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 100 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 मई 2012 को 14.20 बजे खजराना इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जमील, नजीर तथा अकरम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 420 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 27 मई 2012 को 20.00 बजेपागनीसपागा स्कूल के सामने से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले वीरू, टोनी, गणेद्गा, रोनक, वीरेन्द्र, आकाद्गा तथा सुभम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 450 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 27 मई 2012 को 15.45 बजे पानी की टंकी के नीचे एकता नगर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले महेद्गा, पप्पी, अर्जुन तथा अनिल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 500 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूूं द्वारा कल दिनांक 27 मई 2012 को 15.30 बजे सुभाष वकील का खेत पीठ रोड ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अर्जुन, गेम, योगेद्गा, राजू, मुन्नालाल, राजेद्गा, जगदीद्गा तथा अनोखी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 640 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बड़गौदा द्वारा कल दिनांक 27 मई 2012 को 16.00 बजे ग्राम मेड ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले भंवरसिंह तथा कालू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 260 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कलदिनांक 27 मई 2012 को महूं थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें मनीष पिता पुरूषोत्तम अग्रवाल, रवि पिता कैलाद्गा यादव, अजय पिता श्रीराम तथा दीपक पिता श्रीराम कौद्गाल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 11 हजार 900 रूपयें नगदी, 06 मोबाईल फोन, 02 टी.व्ही तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 मई 2012 को 14.20 बजे खजराना इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जमील, नजीर तथा अकरम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 420 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 27 मई 2012 को 20.00 बजेपागनीसपागा स्कूल के सामने से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले वीरू, टोनी, गणेद्गा, रोनक, वीरेन्द्र, आकाद्गा तथा सुभम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 450 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 27 मई 2012 को 15.45 बजे पानी की टंकी के नीचे एकता नगर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले महेद्गा, पप्पी, अर्जुन तथा अनिल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 500 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूूं द्वारा कल दिनांक 27 मई 2012 को 15.30 बजे सुभाष वकील का खेत पीठ रोड ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अर्जुन, गेम, योगेद्गा, राजू, मुन्नालाल, राजेद्गा, जगदीद्गा तथा अनोखी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 640 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बड़गौदा द्वारा कल दिनांक 27 मई 2012 को 16.00 बजे ग्राम मेड ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले भंवरसिंह तथा कालू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 260 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कलदिनांक 27 मई 2012 को महूं थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें मनीष पिता पुरूषोत्तम अग्रवाल, रवि पिता कैलाद्गा यादव, अजय पिता श्रीराम तथा दीपक पिता श्रीराम कौद्गाल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 11 हजार 900 रूपयें नगदी, 06 मोबाईल फोन, 02 टी.व्ही तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment