Monday, May 14, 2012

खातीवालाटैंक में टिम्बर व्यवसायी के घर हुई सनसनीखेज डकैती एवं हत्या में गिरफ्‌तार खूंखार अपराधियों के 6 साथी गिरफ्‌तार, सोने एवं हीरे की रकम एवं नगदी बरामद

इन्दौर -दिनांक 14 मई 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर ने बताया कि दिनांक 5/5/2012 एवं 6/5/2012 की दरमियानी रात को खूंखार आपराधिक गिरोह द्वारा खातीवालाटैंक स्थित टिम्बर व्यवसायी जसबीरसिंह छाबड़ा के घर डकैती कर जसबीरसिंह छाबड़ा की हत्या कर उसके घर से सोने, हीरे की रकमें तथा नगदी रूपये तथा तिजोरी डकैती कर ले गये थे । उक्त मामले में गिरफ्‌तार खूंखार बदमाश देवा उर्फ काडा उर्फ देवेन्द्र पिता राका पारदी निवासी ग्राम खेजराचक थाना धरनावदा जिला गुना एवं चिकान उर्फ चिकन पिता राधेश्याम पारदी निवासी ग्राम खेजराचक थाना धरनावदा जिला गुना से सघन पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा जावरा स्थित डेरे में डकैती की सोने, हीरे की रकम तथा नगदी रूपये बंटवारें की बात सामने आयी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. साई मनोहर ने पूछताछ में सामने आये महत्वपूर्ण जानकारी की कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह तथा नगर पुलिस अधीक्षक बिट्‌टूसहगल को खेजराचक जिला गुना में तत्काल टीम भेजकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। निर्देशन में थाना प्रभारी जूनी इंदौर तरूणेन्द्र सिंह बघेल एवं उप निरीक्षक ए. एस. मुजाल्दे, स.उ.नि. आर. एल. मिश्रा एवं स्टाफ के साथ एक टीम बनाकर गुना के धरनावदा गांव खेचराचक, कन्हैराचक आदि के डेरे में भेजा जहां गुना स्थित अपराधियों के डेरों में दबिश दी जिसमें 1. गुलशन पिता हरगोविन्द पारदी निवासी कन्हैराचक जिला गुना 2. चन्द्रभान उर्फ चन्दरू पिता राका पारदी निवासी खेजराचक जिला गुना 3. अक्षय पिता मोहन पारदी निवासी कन्हैराचक जिला गुना 4. दीपा बाई पति सूरज पारदी उम्र 35 साल निवासी खेजराचक जिला गुना 5. सुकली बाई पति गोपी पारदी उम्र 35 साल निवासी खेजराचक जिला गुना एवं 6. लाडो बाई पति राका पारदी उम्र 50 साल निवासी खेजराचक जिला गुना को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिन्होंने डकैती की राशि में से नगदी रूपये एवं सोने एवं हीरे की रकम लेने की बात स्वीकार की । 
       आरोपियान के कब्जे से डकैती की रकम मे हिस्से में आयी कुल नगदी 60500/- रूपये एवं सोने के जेवरात जिसमें हीरे लगे हैं, वजनी करीब 43 ग्राम कीमती लगभग 4 लाख रूपये के एवं चांदी केजेवर करीब 8 ग्राम, इस प्रकार कुल मश्रुका कीमती करीब 4,65,000 रूपये का बरामद किया गया है। आरोपियान के अन्य साथी फरार है, जिनकी तलाश हेतु लगातार दबिश दी जा रही है, जिनके कब्जे में डकैती की सोने, हीरे की रकम एवं नगदी बरामद होने की संभावना है। उक्त कार्यवाही में इंदौर पुलिस एवं क्राईम ब्रांच इंदौर के साथ ही गुना पुलिस एवं थाना धरनावदा स्टाफ का भी सराहनीय योगदान रहा है।

No comments:

Post a Comment