Sunday, May 13, 2012

18 व्यक्तियों को जुआ खेलते पकडा गया, 1 लाख 29 हजार 885 रूपये नगदी बरामद

इन्दौर -दिनांक 13 मई 2012- इंदौर शहर में जुए के बढ़ते अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को जुए के अपराधों को नियंत्रित करने एवं बरामदगी हेतु निर्देश दिये। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंत सिंह राठौर की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बिट्‌ठल राव गार्डन केशरबाग रोड इन्दौर में जुआ चल रहा हैं। उक्त सूचना पर टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर 1. मधुसुदन पिता प्रहलाद नि0 147 भक्त प्रहलाद नगर इन्दौर 2. अजय पिता मनोहर नि0 43 गुमास्ता नगर 3. विजय पिता प्रेम नारायण सिंधी नि0 स्कीम नं. 71 4. नीलेश पिता वंशीलाल माहेश्वरी नि0 270 स्कीम नं. 71 इन्दौर 5. सुनील पिता सत्यनारायण नि0 6/3 लोधीपुरा 6. ओम पिता शंकरलाल सोनी नि0 लोधीपुरा 7. अनिल पिता प्रहलाद नि0 1526-सी सुदामा नगर इन्दौर 8. विजय पिता श्रीनिवास नि0 22-ए स्कीम नं. 71 इन्दौर 9. मनीष पिता मोहनलाल नि0 4 कागदीपुराइन्दौर 10. धमेन्द्र पिता नंदकिशोर नि0 3/3 तेली बाखल 11. जपनीलाल पिता विट्‌ठललाल नि0 30/1 लोधीपुरा 12. बसंत पिता संपत नि0 31 हुकुमचंद मार्ग 13. रवि पिता विमल जैन नि0 17 राधा नगर 14. विजय पिता हुकुमचंद जैन नि0 58 बालाजी विहार कालोनी 15. कृष्णकांत पिता भवानी शर्मा नि0 29 साउथ राज मोहल्ला 16. संजय पिता प्रेमशंकर नि0 69 हुकुमचंद मार्ग 17. कैलाश पिता भंवरलाल नि0 32 छत्रीबाग 18. दिग्गू जोशी पिता गजेन्द्र नि0 12 साउथ राजमोहल्ला इन्दौर को  जुआ खेलते मय ताश पत्ते  की गडि्‌डयां व नगदी 1,29,885/-रू सहित पकडा। आरोपियों को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना राजेन्द्र नगर के सुपूर्द किया गया। उक्त जुए के आरोपियों को पकडने में टीम के सउनि विजेन्द्र जाट, प्र.आर. नाथूराम दुबे, रजाक खान, आरक्षक चंदरसिंह, रणवीरसिंह, अवधेश अवस्थी, जितेन्द्र सेन का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment