Wednesday, May 23, 2012

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 14 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक23 मई 2012- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 22 मई 2012 को 19.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महावर नगर इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले धर्मेन्द्र, किद्गानलाल, प्रेमचन्द तथा मोहनलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 260 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 22 मई 2012 को 16.00 बजे लिम्बोदी गारी बगीचे से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले बसंत, मेहरबान तथा इंदर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 320 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 22 मई 2012 को 14.00 बजे पानी की टंकी के पास खुड़ैल बुजुर्ग से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले संतोष तथा नौद्गााद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 190 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 मई 2012 को 10.40 बजे बाणगंगा नाका से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें गली नं. 1 बाणगंगा इंदौर निवासी शंकरलाल पिता गणपत भील (70) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 मई 2012 को 13.40 बजे हीना पैलेस खाली प्लाट से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें दिनेद्गा पिता अमीन (20) तथा मोहम्मद आरीफ पिता मोहम्मद रफीक (23) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 930 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 मई 2012 को 18.30 बजे मालगंज चौराहा से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें राजनगर निवासी हेमंत पिता भगवतीलाल मुनावत (45) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 280 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 22 मई 2012 को 22.00 बजे पेनजॉन कॉलोनी द्गिावमंदिर के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले मनीष पिता श्रीलाल जायसवाल (21) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 865 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment