इन्दौर -दिनांक 23 मई 2012- इंदौर शहर में सट्टे के बढते अपराधों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक एस.आर. यादव की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर ने बताया कि मोरसली गली सराफा थाना क्षैत्र में महेन्द्र उर्फ बाबू बडे पैमाने पर सट्टा ले रहा है । इस सूचना पर टीम द्वारा दबिश दी गई तो आरोपियान 1. महेन्द्र पिता देवीलाल कोठारी (52) निवासी 17 मोरसली गली इंदौर 2. सुनील पिता कन्हैयालाल सोनी (40) निवासी हवा बंगला मेनरोड इंदौर 3. विकास पिता केसरी गेहलोत (31) निवासी हुकुमचंद कालोनी इंदौर सट्टा पर्ची लेते मिले जिन्हें घेराबंदी कर पकडा जिनके कब्जे से 15 हजार 600 नगदी तथा लाखों रूपये का सट्टे का हिसाब तथा 5 मोबाईल फोन एक केल्कूलेटर बरामद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सराफा के सुपुर्द किया । उक्त सट्टा पकडने में निरीक्षक एस.आर. यादव, सउनि गणेशराम सोलंकी, प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, आर. महेन्द्रसिंह, सुभाष सूर्यवंशी, योगेन्द्र चोहान,राजभान का सराहनीय योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment