इन्दौर -दिनांक 26 मई 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25 मई 2012 को 21.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गणेद्गा तोल कांटा द्गिावकंठ नगर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पवन, पिंटु, राजेद्गा तथा अजय को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 250 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना से.कोतवाली द्वारा कल दिनांक 25 मई 2012 को 20.30 बजे सियागंज पुल के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सीमा चेम्बर सियागंज निवासी पदम पिता शांतीलाल (46) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 मई 2012 को परदेद्गाीपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें रोड नं. 14 नंदानगर निवासी राज पिता पूरन (21), रेवतीरेंज बाणगंगा निवासी गंगाराम पिता भूरेलाल (55) तथा फिरोजगांधी नगर निवासी सोनू तिवारी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 772 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 25 मई 2012 को 18.15 बजे 30 प्रकाद्गा का बगीचा से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें प्रकाद्गा का बगीचा जबरन कॉलोनी निवासी धन्नालाल पिता जवाहरलाल (60) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना से.कोतवाली द्वारा कल दिनांक 25 मई 2012 को 20.30 बजे सियागंज पुल के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सीमा चेम्बर सियागंज निवासी पदम पिता शांतीलाल (46) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 मई 2012 को परदेद्गाीपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें रोड नं. 14 नंदानगर निवासी राज पिता पूरन (21), रेवतीरेंज बाणगंगा निवासी गंगाराम पिता भूरेलाल (55) तथा फिरोजगांधी नगर निवासी सोनू तिवारी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 772 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 25 मई 2012 को 18.15 बजे 30 प्रकाद्गा का बगीचा से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें प्रकाद्गा का बगीचा जबरन कॉलोनी निवासी धन्नालाल पिता जवाहरलाल (60) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment