इन्दौर -दिनांक 11 अप्रैल 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा मनोज कुमार राय ने बताया कि इंदौर शहर मे बढते वाहन एवं नकबजनी के अपराधो के सबंध में वरिष्ट पुलिस अधीक्षक श्री ए. साई. मनोहर ने क्राइम ब्रांच को वाहन चोरी एवं नकबजनी के अपराधों को नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्द्गान में क्राइम ब्रांच निरीक्षक जे.जी. चौकसे की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुर्ई की शातिर बदमाश राजू पिता रमेश भील (20) निवासी भील कालोनी मूसाखेडी इंदौर सस्ते दामो में मोटर सायकल व गैस सिलेण्डर को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश मे हैं। उक्त आरोपी से ग्राहक बन सौदा करने पर 02 मोटर सायकल पल्सर रंगे हाथ पकडी गई जोकि एरोड्रम व मल्हारंगज थाना क्षेत्र से चुराई होना मालूम पडा, पुछताछ करने पर आरोपी से 3 गैस सिलेण्डर, 2 चूल्हे व 9 मोटर सायकलें जिसमें 3 एक्टिवा, 1 हीरो होण्डा हंक, 2 हीरो होण्डा पेशन, 1 स्टार सिटी मोटर सायकल बरामद हुई। इसके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गये जिनकी तलाश जारी है। उक्तआरोपी पूर्व में वाहन चोरी एवं नकबजनी के अपराधों में थाना संयोगितागंज, पलासिया , चंदननगर व अन्नपूर्णा में बंद हो चुका हैं। थाना संयोगितागंज व पलासिया में उक्त आरोपी का स्थाई वारंट भी है। उक्त आरोपी को अग्रीम कार्यवाही हेतु मश्रुका सहित थाना चंदन नगर के सुपुर्द किया गया। टीम के सउनि विजेन्द्र जाट, प्रआर ओमप्रकाश तिवारी, आर. राजभान, बशीर खान, आर. ओकार शुक्ला, महेन्द्र सिंह, रविन्द्र्र कुशवाह, ओमप्रकाश सोलेकी, योगेन्द्र सिंह, दीपक वर्मा, सुभाष सूर्यवंशी का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment