Wednesday, April 11, 2012

नकली ड्रायविंग लायसेंस/परमिट बनाने वाले गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 अप्रैल 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि इंदौर शहर में बढ़ते नकली ड्रायविंग लायसेंस/परमिट बनाने वालों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच को अपराधों को नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्द्गान में, क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंत राठौर एवं उनि महेन्द्रसिंह परमार की टीम को इस कार्य हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 1. हरजीतंिसंह पिता महेन्द्रंिसंह (49) नि0 भोला नगर इन्दौर एवं 2. जयपालसिंह पिता नत्थूसिंह (33) नि0 गणेश नगर खण्डवा नाका इन्दौर जो कि राजीव गांधी प्रतिमा पिपलिया राव के पास नकली ड्रायविंग लायसेंस/परमिट बनाने का कारोबार कर रहे हैं। टीम द्वारा उक्त आरोपियों को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपियों ने नकली ड्रायविंग लायसेंस/परमिट बनाना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से विभिन्न प्रांतो की करीब एक दर्जन सीलें, इण्डियन ड्रायविंग लायसेंस के खाली कार्ड करीब 100, बने हुए ड्रायविंग लायसेंसकरीब 20, खाली परमिट फार्म करीब 20, बनाए हुए नकली परमिट 3 जप्त किये। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना भंवरकुआ सुपुर्द किया गया।  उक्त आरोपी को पकडने में टीम के प्र.आर. नरेन्द्रसिंह गौर, आरक्षक भगवानसिंह, मनीष तिवारी, जितेन्द्रसिंह, संतोष सेंगर, राजेश पाटिल, अशोक दांगी का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment