Friday, April 6, 2012

आदतन शातिर चार पहिया वाहन चोर गिरफ्तार



इन्दौर -दिनांक 06 अप्रैल 2012- इंदौर शहर में बढ़ते चार पहिया वाहन चोरी के अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को अपराधों पर नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंत राठौर की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सागर उर्फ सुरेश पिता बाबूलाल भारती निवासी नागदा जंक्शन उज्जैन का सस्ते दाम में बोलेरो जीप बेचने के लिये ग्राहक की तलाश में हैं। उक्त आरोपी से ग्राहक बन सौदा करने पर बोलेरो जीप नं. जीजे/06/DB/4306 की डिलेवरी देने आया, जिसे मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा पकड़ा। पूछताछ करने पर थाना कोहेफिजा जिला भोपाल से बोलेरो जीप चोरी करना बताया। आरोपी के कब्जे से एक बोलेरो जीप कीमती करीबन 08 लाख रूपये की बरामद की गई। आरोपी सागर उर्फ सुरेश पूर्व में थाना अन्नपूर्णा, पलासिया, संयोगितागंज, परदेशीपुरा में कई चार पहिया वाहनो की चोरी के अपराध में गिरफ्‌तार किया जा चुकाहैं। आरोपी आदतन शातिर अपराधी है, जो जेल से छूटते ही चार पहिया वाहन चोरी करता है। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना तुकोगंज के सुपुर्द किया गया तथा आरोपी से पूछताछ जारी है, इससे और भी वाहन बरामद होने की प्रबल संभावना है।  उक्त आरोपी को पकडने में टीम के सउनि विजेन्द्र जाट, प्रआर. रज्जाक खान, दीपक पंवार, आरक्षक श्याम पटेल, रमेश योगेश्वर, सुनील बिसेन, देवेन्द्र परिहार, धर्मेन्द्र, प्रआर. रामअवतार दीक्षित, प्रआर. अनिल सीलावट, आर. हेमेन्द्र चौहान का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment