इन्दौर -दिनांक 03 अप्रैल 2012- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संयोगितागंज थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले पवन, नितिन, राकेद्गा, मतीन, आद्गााराम, धीरेन्द्र, हीरालाल, दिलावर, राकेद्गा, भेरव तथा एक अन्य को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 14 हजार 575 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2012 को भील बाखल बेटमा से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑखेलते हुए मिले नरेन्द्र, प्रताप, राजू, मुकेद्गा, वरूण, दिनेद्गा तथा इंदर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 3 हजार 700 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2012 को 23.30 बजे राम मंदिर के सामने धार नाका से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले पवन, आकाद्गा, नवल, मनीष, गोलू तथा चम्पालाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 570 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2012 को 14.40 बजे जीएनटी मार्केट मेन गेट से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले सहयोग नगर निवासी संतोष पिता लालसिंह राजपूत (45) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 860 रूपयें नगदी तथा सट्टा पर्ची बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2012 को भील बाखल बेटमा से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑखेलते हुए मिले नरेन्द्र, प्रताप, राजू, मुकेद्गा, वरूण, दिनेद्गा तथा इंदर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 3 हजार 700 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2012 को 23.30 बजे राम मंदिर के सामने धार नाका से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले पवन, आकाद्गा, नवल, मनीष, गोलू तथा चम्पालाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 570 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2012 को 14.40 बजे जीएनटी मार्केट मेन गेट से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले सहयोग नगर निवासी संतोष पिता लालसिंह राजपूत (45) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 860 रूपयें नगदी तथा सट्टा पर्ची बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment