Tuesday, April 3, 2012

कुखयात बदमाश 06 माह के लिये जिलाबदर

इन्दौर -दिनांक 03 अप्रैल 2012- थाना पंढरीनाथ क्षेत्र का कुखयात गुण्डा वाजिद पिता मोहम्मद हारून उम्र 21 साल निवासी 91/3 नयापीठा सैफी  स्कूल के पास छत्रीबाग इन्दौर जो कुखयात अपराधी होकर थाना पंढरीनाथ का निगरानी शुदा बदमाश है तथा यह वर्ष 2008 से आपराधिक जीवन व्यतीत कर रहा है इसके विरूद्ध थाना पंढरीनाथ, छत्रीपुरा, मल्हारगंज,  आदि विभिन्न थानों पर आधा दर्जन अपराध पंजीबद्ध हैं इसके सभी अपराधिक कृत्य विधिामान्य व्यवस्था को प्रभावित करने वाले हैं अनावेदक वाजिद पिता मोहम्मद हारून उम्र 21 साल निवासी 91/3 नयापीठा सैफी स्कूल के पास छत्रीबाग इन्दौर अपने अन्य आसमाजिक तत्वों को साथ रखकर साम्प्रदायिक रूप से अत्यधिक संवेंदनशील थाना पंढरीनाथ, छत्रीपुरा, व मल्हारगंज, क्षेत्र में चोरी, मारपीट, जान से मारने की धौंस देना ,उत्तेजित नारेबाजी कर, हिन्दू मुस्लिम वर्ग के बीच वेमनस्यता बढाना आदि जैसे आपराधिक कृत्य करते हुये लोक व्यवस्था भंग करने की कोशिश करता रहा है। जिसके फलस्वरूप आम जनता के लोगों में हर समय इसका भय व्याप्त रहता है तथा आम जनता का कोई भी व्यक्ति इसके विरूद्ध रिपोर्ट करने व गवाहीदेने का साहस नहीं करता है ऐसे स्थिति में अनावेदक वाजिद पिता मोहम्मद हारून उम्र 21 साल निवासी 91/3 नयापीठा सैफी  स्कूल के पास छत्रीबाग इन्दौर के दुस्साहसिक आपराधिक कृत्यों के परिणाम स्वरूप हमेशा ही इन्दौर शहर की लोक व्यवस्था छिन्न भिन्न होने की प्रबल सम्भावना बनी रहती है। जिसके फलस्वरूप थाना पंढरीनाथ पर इसकी आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए इसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु थाना पंढरीनाथ द्वारा ए.डी.एम महोदय के समक्ष जिलाबदर पेश किया गया। जिसके फलस्वरूप वाजिद पिता मोह. हारून को 6 माह के लिए इन्दौर एवं अन्य सीमावर्ती इलाकों से जिलाबदर किया गया।

No comments:

Post a Comment