इन्दौर -दिनांक 27 मार्च 2012- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 26मार्च 2012 को 21.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इलाक्ट्रानिक्स कोम्पलेक्स से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सचिन, गणेद्गा, संजय, दीपू, संजय तथा रमेद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 9 हजार 500 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2012 को 22.05 बजे कृष्णबाग कॉलोनी से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले रवि, मधुकर, राहुल, पवन, तथा प्रकाद्गा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 260 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2012 को 13.30 बजे मंडी रोड गोतमपुरा से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले ईद्गवर, गोविन्द, कमल तथा नंदू को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 50 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हागंज द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2012 को 18.45 बजे अम्बेडकर हॉल के पास कंडीलपुरा से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले राजेद्गा, सचिन, मनोज, राज तथा बसंत को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 450 रूपयें नगदी तथा ताद्गापत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2012 को 22.05 बजे कृष्णबाग कॉलोनी से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले रवि, मधुकर, राहुल, पवन, तथा प्रकाद्गा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 260 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2012 को 13.30 बजे मंडी रोड गोतमपुरा से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले ईद्गवर, गोविन्द, कमल तथा नंदू को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 50 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हागंज द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2012 को 18.45 बजे अम्बेडकर हॉल के पास कंडीलपुरा से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले राजेद्गा, सचिन, मनोज, राज तथा बसंत को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 450 रूपयें नगदी तथा ताद्गापत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment