Tuesday, March 27, 2012

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये आरोपी 11 गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 मार्च 2012- पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2012 को 20.35 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर न्यू भीम नगर झोपडपट्‌टी से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले मुन्नीबाई पिता कमल पांचाल (39) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 13 हजार 200 रूपये कीमत की 60 लीटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2012 को 17.10 बजे द्गिाक्षक नगर बगीचे के सामने से अवैध शराब ले जाते हुये मिले प्रकाद्गा का बगीचा निवासी संदीप पिता गोरीद्गांकर (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 9 हजार रूपये कीमत की 192 क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2012 को हातोद थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले रामानंद नगर निवासी धमेन्द्र पिता पन्नालाल तथा नगीन नगर निवासी मुकेद्गा पिता मालू भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे सेकुल 4 हजार रूपये कीमत की 100 क्वाटर प्लेन शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2012 को संयोगितागंज थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिली चिराड मोहल्लला मूसाखेडी निवासी शायरा बाई पति राजेद्गा भील (45) तथा भील कॉलोनी मूसाखेड़ी निवासी सरिताबाई पति विनय भूरिया (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2 हजार 400 रूपये कीमत की 62 क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2012 को 19.20 बजे बापट चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 77 मारूति नगर निवासी दिनेद्गा पिता मांगीलाल (42) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 2 हजार 380 रूपये कीमत की 30 क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2012 को 22.15 बजे चितावद कांकड़ से अवैध शराब ले जाते हुये मिले कच्चा मसानिया निवासी संजू उर्फ गब्बर पिता रोशनलाल (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 1 हजार 260 रूपये कीमत की 36 क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2012 को 10.00 बजे चितावदफटाका फेक्ट्री के सामने़ से अवैध शराब बेचते हुये मिले 8 मील निवासी सुरेश उर्फ सूरज पिता नंदा जी (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 300 रूपये कीमत की 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2012 को मंहू थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब बेचते हुये मिले ग्राम जामतई निवासी देवराज पिता मोहर ंिसंह (20) तथा जामली निवासी जितेन्द्र पिता भूरालाल (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 500 रूपये कीमत की 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment