Sunday, February 19, 2012

क्राइम बांच की गिरफ्त मे मोबाइल लूटेरे

इन्दौर -दिनांक 19 फरवरी 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर ने लूट की गतिविधियों पर निगाह रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय एवं डीएसपी जितेंद्रसिंह को निर्देश दिये थे इसी तारतम्य में डीएसपी जितेंद्रसिंह ने उप निरीक्षक अनिता ढावले के नेतृत्व में वरिष्ठ आर. बालकृष्ण, आर. नरेंद्रसिंह तोमर, द्गिावकरणसिंह चौहान, भीमसिंह, जितेंद्रसिंह परमार की टीम को पाबंद किया गया। टीम को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सिमरोल क्षेत्र में बदमाद्गा किस्म के लोग चलते राहगिरों को लूट लेते है। टीम द्वारा सूचना पर बताये गए हुलिया के दो व्यक्तियों पर नजर रखते हुए लूट का माल बेचने की फिराक में इंदौर में घुम रहे उक्त संदेही बदमाद्गाों को क्राइम ब्रांच ऑफिस लाकर सखती से पूछताछ की गई तो जानकारी प्राप्त हुई कि दिनांक 29.01.2012 को फरियादी नवनीत पिता सुमन जैन अपने दोस्तो के साथ सिमरोल क्षेत्र में कजलीगढ़ किला घूमने हेतु गया था। इस दौरान आरोपी 1. सतीद्गा पिता महादेव (22) निवासी तालेन तलाईनाका के पास, इंदौर 2. संतोष पिता बंद्गाीलाल (30) निवासी तालेनतलाईनाका के पास, इंदौर ने फरियादी व उसके दोस्तो को चाकू दिखाकर पैसे मांगे डरा धमकाकर दो मोबाइल ब्लैकबैरी व नगदी 2500 रूपयें लूट लिये थे। उक्त घटना की रिपोर्ट थाना सिमरोल पर अपराध क्रं. 47/12 धारा 392 भादवि के तहत्‌ पंजीबद्व कर विवेचना मे है । आरोपियों से लूट का मशरूका 02 मोबाइल (ब्लैक बेरी) जप्त कर लिये गये है। उक्त दोनों आरोपी मजदूरी करते है। आरोपियों से अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जारी है। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सिमरोल के सुपुर्द किया गया।

No comments:

Post a Comment