इन्दौर -दिनांक 20फरवरी 2012- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2012 को 16.15 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर जैन कॉलोनी गार्डन इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सुनिल, अरूण, अभय, सुनिल, तेजकुमार, जितेन्द्र तथा राकेद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2150 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2012 को 15.00 बजे गौरीनगर इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पुरूषोत्तम, भगवान, राजू, सेवक, शंकरलाल तथा शम्भू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2012 को 15.00 बजे ग्राम बालोद टाकून से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले लक्ष्मण, गणपत, मेहताब, जितेन्द्र तथा अर्जुन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 660 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2012 को 10.55 बजे बंद्गाी प्रेस की चाल इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले आद्गाीष, प्रकाा, रिंकू तथा आलोकको पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 405 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2012 को 15.00 बजे गौरीनगर इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पुरूषोत्तम, भगवान, राजू, सेवक, शंकरलाल तथा शम्भू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2012 को 15.00 बजे ग्राम बालोद टाकून से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले लक्ष्मण, गणपत, मेहताब, जितेन्द्र तथा अर्जुन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 660 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2012 को 10.55 बजे बंद्गाी प्रेस की चाल इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले आद्गाीष, प्रकाा, रिंकू तथा आलोकको पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 405 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment