Friday, February 17, 2012

अवैध हथियारों का सौदागर, सिकलीगर गिरोह पकड़ाया

इन्दौर -दिनांक 17 फरवरी 2012- इंदौर शहर में बदमाशों द्वारा अवैध हथियारों का प्रयोग कर बढ़ते अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को अपराधों नियंत्रित करने एवं अवैध हथियारों की बरामदगी हेतु निर्देश दिये। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयगोपाल चौकसे एवं जयंत राठौर की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति अवैध हथियारों का सौदा करने इंदौर आये है। उक्त सूचना पर टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को पकडा जिनकी तलाशी लेने पर उन दोनों व्यक्तियों के पास अवैध रूप से रखे दो पिस्टल एवं  7.62 एमएम के 25 जिंदा कारतूस मिले । उक्त दोनों व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम 1. गोविन्द पिता सेवासिंह नि0 काजलपुरा जिला खरगोन 2. मोहन पिता असमा भील नि0 गोपालपुरा जिला खरगोन का बताया । इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही हैं, जिनके मिलने पर और भीअवैध हथियार बरामद होने की संभावना हैं। उक्त आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एम.जी. रोड के सुपुर्द किया गया। उक्त अवैध हथियारों के सौदागरों को पकडने में टीम के सउनि विजेन्द्र जाट, प्रआर रामअवतार दीक्षित, अनिल सिलावट, आर0 देवेन्द्र परिहार, धमेन्द्र, श्याम पटेल, रमेश, योगेश्वर, राजेश राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment