इन्दौर -दिनांक 17 फरवरी 2012- इंदौर शहर में बढ़ते फर्जी सिमों के अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को अपराधों नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंत राठौर की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि इन्दौर शहर में एयरसेल कंपनी की सिम नकली दस्तावेजों के आधार पर लोगों को दी जा रही हैं। उक्त सूचना पर टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान आस्था मोबाईल बाजार 47, मालगंज भगतसिंह मार्ग इन्दौर एवं प्रियांसी मोबाईल शापश्रीराम नगर पालदा इन्दौर पर तस्दीक करने पर भारी मात्रा में एक्टिवेट सिम व फ्रेश सिम तथा फार्म मय नकली आईडी पू्रफ के पाये गये, जिनकी एड्रेस प्रूफ की तस्दीक करते दिये हुए पते पर नहीं रहना पाया गया तथा कुछ लागों द्वारा यह बताया गया कि हमारे द्वारा एयरसेल कंपनी की कोई सिम नहीं ली गयी हैं। इस पर टीम द्वारा आरोपी 1. कैलाश पिता दिनेश अग्रवाल 26 साल नि0 83 छत्रीबाग इन्दौर 2. विजय पिता कैलाश व्यास 28 साल नि0 श्रीराम नगर इन्दौर 3. मोहम्मद अकरम पिता मोहम्मद उमर 23 साल नि0 413 मदीना नगर इन्दौर को पकड़कर पूछताछ करने पर उन्होनें फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों के नाम से सिम देना स्वीकार किया।
उक्त आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना छत्रीपुरा के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपियों को पकडने में टीम के सउनि भारतसिंह यादव, प्रआर तेजसिंह, राजकुमार, आरक्षक सुरेश मिश्रा, संदीप यादव, अजीत यादव, योगेश परमार, विजय मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।
उक्त आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना छत्रीपुरा के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपियों को पकडने में टीम के सउनि भारतसिंह यादव, प्रआर तेजसिंह, राजकुमार, आरक्षक सुरेश मिश्रा, संदीप यादव, अजीत यादव, योगेश परमार, विजय मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment