इन्दौर -दिनांक 04 फरवरी 2012 -उपपुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि कल दिनांक 05-फरवरी-2012 को पुलिस प्रद्गिाक्षण शाला मूसाखेड़ी ग्राउण्ड पर अन्तोदय मेला का आयोजन जिला प्रशासन व्दारा किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के माननीय मुखयमंत्री महोदय का आगमन होगा । इस अवसर पर यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु निम्नानुसार व्यवस्था रहेगी। मेले में जो आम नागरिक आना चाहते है उनकी व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी :-
(अ) सांवेर रोड़,सुखलिया,विजयनगर,एवं देवास की तरफ से आने वाले वाहन रिंगरोड़ होते हुए मूसाखेड़ी इ.ओ.डब्ल्यु गेट के पास स्थित मैदान में अपने वाहन पार्क कर कार्यक्रम में जा सकेगें ।
(ब) देपालपुर/हातोद की ओर आने वाले वाहन गॉधीनगर बिजासन तिराहा से धार रोड़,रिंगरोड़,चंदननगर तिराहा,फुटीकोठी,राजेन्द्र नगर रेल्वेक्रॉसिंग ए.बी.रोड़,रिंगरोड़,आद्गााराम बापू चौराहा,तीनईमली चौराहा होते हुए मूसाखेड़ी इ.ओ.डब्ल्यु गेट के पास स्थित मैदान में अपने वाहन पार्क कर कार्यक्रम में जा सकेगें ।
(स) महू रोड़,खण्डवा रोड़,तथा नेमावार रोड़ की ओर से आने वाले वाहन रिंगरोड़ सेहोते हुए मूसाखेड़ी इ.ओ.डब्ल्यु गेट के पास स्थित मैदान में अपने वाहन पार्क कर कार्यक्रम में जा सकेगें।
(द) इंदौर शहर के आन्तरिक मार्गो से जो वाहन कार्यक्रम स्थल पर जाना चाहते है,वे वाहन भी नौलखा से तीन ईमली,भॅवरकुआ चौराहे से आद्गााराम बापू चौराहा,व्हाईट चर्च से पिपल्याहाना,पलासिया चौराहे से खजराना,विजय नगरसे मालवीय पैट्रोल पम्प रिंगरोड़ होते हुए मूसाखेड़ी इ.ओ.डब्ल्यु गेट के पास स्थित मैदान में अपने वाहन पार्क कर कार्यक्रम में जा सकेगें ।
(च) कार्यक्रम स्थल पर जो अधिकारी एवं व्ही.आय.पी.गण व्हाईट चर्च से कृषि कॉलेज से पीटीएस गेट से व्ही.आय.पी. पार्किग स्थल इसी प्रकार जी.पी.ओ चौराहे से मुद्गताक अली गेट,पीएससी कार्यालय के सामने से डेली कॉलेज,गेट के सामने से पीटीएस मुखय गेट से व्ही.आय.पी. पार्किग स्थल पर पार्क हो सकेगें ।
(अ) सांवेर रोड़,सुखलिया,विजयनगर,एवं देवास की तरफ से आने वाले वाहन रिंगरोड़ होते हुए मूसाखेड़ी इ.ओ.डब्ल्यु गेट के पास स्थित मैदान में अपने वाहन पार्क कर कार्यक्रम में जा सकेगें ।
(ब) देपालपुर/हातोद की ओर आने वाले वाहन गॉधीनगर बिजासन तिराहा से धार रोड़,रिंगरोड़,चंदननगर तिराहा,फुटीकोठी,राजेन्द्र नगर रेल्वेक्रॉसिंग ए.बी.रोड़,रिंगरोड़,आद्गााराम बापू चौराहा,तीनईमली चौराहा होते हुए मूसाखेड़ी इ.ओ.डब्ल्यु गेट के पास स्थित मैदान में अपने वाहन पार्क कर कार्यक्रम में जा सकेगें ।
(स) महू रोड़,खण्डवा रोड़,तथा नेमावार रोड़ की ओर से आने वाले वाहन रिंगरोड़ सेहोते हुए मूसाखेड़ी इ.ओ.डब्ल्यु गेट के पास स्थित मैदान में अपने वाहन पार्क कर कार्यक्रम में जा सकेगें।
(द) इंदौर शहर के आन्तरिक मार्गो से जो वाहन कार्यक्रम स्थल पर जाना चाहते है,वे वाहन भी नौलखा से तीन ईमली,भॅवरकुआ चौराहे से आद्गााराम बापू चौराहा,व्हाईट चर्च से पिपल्याहाना,पलासिया चौराहे से खजराना,विजय नगरसे मालवीय पैट्रोल पम्प रिंगरोड़ होते हुए मूसाखेड़ी इ.ओ.डब्ल्यु गेट के पास स्थित मैदान में अपने वाहन पार्क कर कार्यक्रम में जा सकेगें ।
(च) कार्यक्रम स्थल पर जो अधिकारी एवं व्ही.आय.पी.गण व्हाईट चर्च से कृषि कॉलेज से पीटीएस गेट से व्ही.आय.पी. पार्किग स्थल इसी प्रकार जी.पी.ओ चौराहे से मुद्गताक अली गेट,पीएससी कार्यालय के सामने से डेली कॉलेज,गेट के सामने से पीटीएस मुखय गेट से व्ही.आय.पी. पार्किग स्थल पर पार्क हो सकेगें ।
No comments:
Post a Comment