Saturday, February 4, 2012

जुऑ/सट्‌टा की गतिविधियों में लिप्त मिले 26 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 फरवरी 2012- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2012 को 17.15 बजे हुकुमचन्द्र धर्मद्गााला प्रथम मंजिल 82,83 इतवारिया बाजार से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें योगेन्द्र पिता शांतीलाल जैन, मनोज पिता हरीद्गाकुमार, शैलेष पिता शांतीलाल, आद्गाीष पिता सुरेद्गा, मनोज पिता विद्गवनाथ, सुनील पिता जगदीद्गातथा हेमंत कुक्षी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 लाख 30 हजार 350 रूपयें नगदी, एक सेटअप बॉक्स, एलसीडी, 7 मोबाईल फोन तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2012 को 14.45 बजे 168 सुंदर नगर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, यही के रहने वाले दिलीप उर्फ डेविड पिता रामसिंह (28) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 450 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2012 को 15.00 बजे रूस्तम का बगीचा अन्नपूर्णां मंदिर के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें कैलाद्गा पिता जगदीद्गा, दीपक पिता रूपचन्द्र, सूरज पिता कैलाद्गा, लालसिंह को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 220 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2012 को 03.40 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर शबनीद्गा बाग मंदिर के पीछे से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले धमेन्द्र, मुकेद्गा, अद्गाोक, मनोज, गोविंद तथा राम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 हजार 750 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिसथाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2012 को 21.30 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर राहुल गांधी नगर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जितेन्द्र, संतोष, बादद्गााह तथा राजेद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 350 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2012 को 18.15 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर देवपुरी कॉलोनी गार्डन से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राहुल, विकास, दीपू तथा अंसुल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 270 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment