Wednesday, February 1, 2012

पिपल्याहाना चौराहे पर यातायात संकेतक के अनुसार यातायात का प्लान


इंदौर विकास प्राधिकरण व्दारा बायपास से हाईकोर्ट चर्च तक बनायी गयी सड़क पर प्रमुख चौराहा पिपल्याहाना स्थित है । इस चौराहे पर यातायात के अत्यधिक दबाव के कारण इंदौर पुलिस व्दारा जारी कार्यादेद्गा  अनुसार इंदौर की फर्म इलेक्ट्रो-अेड्‌स इंदौर व्दारा बीे.ओ.टी.योजना के अन्तर्गत एल.ई.डी. तथा माईक्रोप्रोसेसरयुक्त अत्याधुनिक संकेतक लगाया गया है प्रत्येक लेन अनुसार यातायात को इंगित करने हेतु पृथक संकेत प्रदाय किया गया है । इस चौराहे पर यातायात का प्रवाह एवं प्रवाह का समय निम्नानुसार रहेगा ।
1. बंगाली चौराहे एवं तीन ईमली चौराहे से आकर दाहिने जाने वाले वाहन को पहला क्रम दिया गया है ।
2. बंगाली चौराहा एवं तीन ईमली चौराहा से आकर सीधे जाने वाले वाहनों को दूसरा क्रम दिया गया है इसके साथ बायपास एवं व्हाईट चर्च वाली सड़को के पेडेस्ट्रियन संकेतों को भी समय दिया गया है ।
3. बायपास एवं व्हाईचर्च से आकर दाहिने जाने वाले वाहनों को तीसरा क्रम दिया गया है ।
4. बायपास एवं व्हाईट चर्च से आकर सीधे जाने वाले वाहनों को चौथा क्रम दिया गया है इसकेसाथ बंगाली चौराहा एवं तीन ईमली चौराहा वाली सड़कों के लिये पेडेस्ट्रियन संकेतों को भी समय दिया गया है ,  एवं उपरोक्त क्रमांक अनुसार तथा यातायात के दबाव अनुसार

वाहनों के निकलने का समय निम्नानुसार रहेगा :-
(अ) सुबह 8 बजे से शाम 4.30 बजे तक      -  (1)15सेकेड(2)25सेकेंड(3)15सेकेंड
                              (4)20सेकेंड
(ब) सांय 4.30बजे से रात्रि 19.30तक    - (1)25से.(2)30से.(3)20से.(4)30सेकें
(स) रात्रि19.30बजे से रा.त्रि22.30तक    - (1)15से.(2)25सें.(3)15सें.(4)20सेके
(द) रात्रि22.30बजे से प्रातः8.00बजेतक        - (ब्लिंकिंगमोड)
        भविष्य में यातायात के दबाव अनुसार यातायात का प्रवाह एवं समय बदला जा सकता है ।

No comments:

Post a Comment