इन्दौर -दिनांक 01 फरवरी 2012- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2012 को 20.20 बजे राऊ गोल चौराहें के पास से संदिग्ध वाहनों की चैकिंग के दौरान चोरी की हुई बाइक पर घूमते हुए अहीरखेड़ी कांकड़ इंदौर निवासी अजय उर्फ गुड्डू पिता देवीलाल (30) को पुलिस उपनिरीक्षक असरफ अली द्वारा रोककर पूछतांछ करने पर बाइक चोरी करना कबूला गया।
पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा आरोपी अजय उर्फ गुड्डू पितादेवीलाल निवासी अहीरखेड़ी कांकड़ इंदौर को गिरफ्तार कर तथा दो बाइक हीरो होण्डा पेद्गान प्लस एमपी 09 जे यू 9790 तथा बजाज डिस्कवर एमपी 09 एम एच 2391 को जप्त कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
इसी प्रकार पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2012 को 19.15 बजे ऋषि ढाबे के सामने से ट्रक कं्र. एम एच 29 एम 0335 अज्ञात बरमाद्गा द्वारा चोरी किये जाने की सूचना मिलने पर फरियादी अमरजीत सिंह पिता हरवंद्गा सिंह छाबड़ा निवासी पिपल्याराव इंदौर की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर तत्काल कंट्रोल रूम के माध्यम से घेराबंदी करने हेतु सूचना दी गई थी कि ट्रक कं्र. एम एच 29 एम 0335 देवास रोड पर ढाबे पर ड्रायवर लेकर खड़ा है इस पर तलाद्गा हेतु थाने से सउनि केद्गाव सिंह कुद्गावाह, आरक्षक रविन्द्र रायबोले, आर. 207 नीरज, आर. 2958 प्रदीप सिंह को भेजा गया था सर्चिंग करते उक्त ट्रक आरोपी ड्रायवर दिलबाग सिंह पिता मेजर सिंहजातिं पंजाबी निवासी रूढीवाडा थाना हरीके जिला तरनतारन पंजाब का लिये हुये मिला जिससे पूछतांछ करते हुए ट्रक कं्र. को चोरी करना कबूल किया।
पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा आरोपी दिलबागसिंह पिता मेजर सिंहजातिं पंजाबी निवासी रूढीवाडा थाना हरीके जिला तरनातारन पंजाब को गिरफ्तार कर ट्रक चोरी की अन्य वारदातों के बारे में भी पूछतांछ की जा रही है।
पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा आरोपी अजय उर्फ गुड्डू पितादेवीलाल निवासी अहीरखेड़ी कांकड़ इंदौर को गिरफ्तार कर तथा दो बाइक हीरो होण्डा पेद्गान प्लस एमपी 09 जे यू 9790 तथा बजाज डिस्कवर एमपी 09 एम एच 2391 को जप्त कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
इसी प्रकार पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2012 को 19.15 बजे ऋषि ढाबे के सामने से ट्रक कं्र. एम एच 29 एम 0335 अज्ञात बरमाद्गा द्वारा चोरी किये जाने की सूचना मिलने पर फरियादी अमरजीत सिंह पिता हरवंद्गा सिंह छाबड़ा निवासी पिपल्याराव इंदौर की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर तत्काल कंट्रोल रूम के माध्यम से घेराबंदी करने हेतु सूचना दी गई थी कि ट्रक कं्र. एम एच 29 एम 0335 देवास रोड पर ढाबे पर ड्रायवर लेकर खड़ा है इस पर तलाद्गा हेतु थाने से सउनि केद्गाव सिंह कुद्गावाह, आरक्षक रविन्द्र रायबोले, आर. 207 नीरज, आर. 2958 प्रदीप सिंह को भेजा गया था सर्चिंग करते उक्त ट्रक आरोपी ड्रायवर दिलबाग सिंह पिता मेजर सिंहजातिं पंजाबी निवासी रूढीवाडा थाना हरीके जिला तरनतारन पंजाब का लिये हुये मिला जिससे पूछतांछ करते हुए ट्रक कं्र. को चोरी करना कबूल किया।
पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा आरोपी दिलबागसिंह पिता मेजर सिंहजातिं पंजाबी निवासी रूढीवाडा थाना हरीके जिला तरनातारन पंजाब को गिरफ्तार कर ट्रक चोरी की अन्य वारदातों के बारे में भी पूछतांछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment