Friday, January 27, 2012

श्रीमति जया रत्नाकर को उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए, गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया गया



इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2012-श्रीमति जया रत्नाकर को गणतंत्र दिवस पर महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत सराहनीय कार्य करने पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री माननीय कैलाद्गा विजवर्गीय एवं कलेक्टर इंदौर श्री राघवेन्द्र सिंह द्वारा ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान देकर सम्मानित किया गया। इनके द्वारा निम्न कार्य किये गये - महिलाओं एवं बच्चो के स्वास्थय सुधार की दिद्गाा में ट्रेकिंग सिस्टम लागू करके हेल्थ कार्ड बनाये गये। बालिका द्गिाक्षा के क्षेत्र में प्रयास किया गया कि शाला त्यागी बालिकाओं को शाला भेजने के लिए प्रोत्साहित किया जावे। दो बालिकाओं पर मातायें परिवार नियोजन अपनायें, इसके लिये टोली में जाकर माइक्रो प्लानिंग कर जागृति कार्य किये गये। बच्चो के कुपोषण में सुधार हेतु अन्य विभागो से समन्वय कर शत प्रतिद्गात टीकाकरण एवं ग्रोथ मॉनीटरिंग के विद्गोष प्रयास अटल बिहारी वाजपेयी मिद्गान के अंतर्गत किये गये।

        श्रीमति जया रत्नाकर, म.प्र. राज्य सेवा 2000 बैच की अधिकारी है तथा इनके द्वारा मानव संसाधन विकास के अंतर्गत एमबीए किया गया है।

No comments:

Post a Comment