Friday, January 27, 2012

मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर ने अपराध शाखा डीएसपी. जितेंद्रसिंह को शहर मे राहगीरों से मोबाइल लूट की बढ़ती हुई घटना को रोकने हेतु निर्देद्गिात किया। जिस पर निरीक्षक जयंत राठौऱ व उप निरीक्षक अनिता ढाबले की टीम को घटनाओं पर नजर रखने हेतु पाबंद किया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति चोरी के मोबाइल बेचने की नियत से घुम रहा है। जिस पर टीम द्वारा ग्राहक बनकर युवक से मोबाइल 1000 रूपयें में खरीदा गया व मोबाइलबिल का न होने से इंकार करने पर युवक को क्राइम आफिस लाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम रोहित पिता मनोहरसिंह ठाकुर उम्र 22साल निवासी 284,बर्फानीधाम नगर इंदौर का रहना बताया। आरोपी के कब्जे से कुल 5 मोबाइल ( नोकिया,स्पाइस,कार्बन,रिलायंस कंपनी के ) जप्त हुए मोबाइल के संबंध में जानकारी सही न बताने पर सखती से पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि दिनांक 18/01/2012 को रात 8:00 बजे करीब विजयनगर में एल.सी.एच.के सामने वाले रोड़ पर स्कुटर एविएटर नं. एम.पी.09/एस.जे./9943 से मोहल्ले का साथी रोहित पिता शंकर बिल्लोरे को बैठाकर ले जा रहा था तभी एक व्यक्ति रोड़ पर टहलते हुए अपने हाथ में मोबाइल लिए हुए दिखा व मौका देखकर टहलते हुए व्यक्ति के हाथ से मोबाइल छिनकर स्कुटर सहित भाग गए।

         आरोपी नीलगिरी कॉलेज में बी.कॉम सेंकड ईयर की पढ़ाई कर रहा है एवं पार्ट टाइम मार्केटिंग का काम भी करता है। दोनों आरोपी मोहल्ले में छोटा रोहित व बड़ा रोहित के नाम से जाने जाते है। आरोपियों के कब्जे से लूट का मोबाइल कार्बन के-10 ड्‌वेल सिम का एवं चार अन्य मोबाइल जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना विजय नगर को सौपा गया है। जहांजप्त हुए मोबाइल व अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक जयंत राठोर, उप निरीक्षक अनिता ढाबले, सउनि. विजेन्द्र जाट, आर. मनोज राठौड़,द्गिावकरणसिंह चौहान,द्गयाम पटेल एवं रमेद्गा योगेद्गवर की सराहनीय भूमिका रही है।



No comments:

Post a Comment