Monday, January 9, 2012

जुऑ खेलते हुये मिलें 33 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 जनवरी 2012- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कलदिनांक 08 जनवरी 2012 को 17.30 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर इन्दिरानगर इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें राजू, रूपेद्गा, विजय तथा दिनेद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7000 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2012 को 13.40 बजे नेहरूनगर रोड़ नं. 1 इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें अजय, रवि, विरेन्द्र, जगदीद्गा, प्रवीण, कुलदीप, विपिन तथा मनीष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6050 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2012 को 13.30 बजे आदर्द्गा बिजासन नगर इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें मुकेद्गा, अमित, बंटी उर्फ रोहित, संजय तथा आकाद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3600 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2012 को 00.10 बजे तुलसीनगर मेनरोड़ इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें विद्गाल, नदीम, राहुल, राजेद्गा, दिलीप तथा सोनू को पकडा। पुलिसद्वारा इनके कब्जे से 1860 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2012 को 14.00 बजे ग्राम ढाबली इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें अभय, श्रीराम, जैकी तथा बबलू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2012 को 13.40 बजे हरिजन कॉलोनी इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा सुधीर तथा हंसराज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1220 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2012 को 16.50 बजे ग्राम उमरिया से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें राजेद्गा, कन्हैयालाल, प्रकाद्गा तथा जुगल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 750 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment