Monday, January 9, 2012

149 आटोरिक्द्गाा वाहनों पर कार्यवाही, 25 आटोरिक्द्गाा जप्त

इन्दौर -दिनांक 09 जनवरी 2012- उप पुलिस अधीक्षक प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा आज प्रातः से नगर के प्रमुख चौराहों एवं विद्गोष रूप से रेल्वे स्टेद्गान, बस स्टैण्ड, से बाहर आटोरिक्द्गाा वाहनों के विरूध्द सघन चेकिंग अभियान चलाकर 149 आटोरिक्द्गाा वाहनों के विरूध्द कार्यवाही की गयी ।  अभियान के अन्तर्गत विद्गोष रूप से बिना मीटर डाउन किये यात्रियों को ले जाने 123 वाहनों को यातायात विभाग के चालानकर्ता अधिकारियों व्दारा मौके पर पकड़ा गया । जिसमें 25 आटोरिक्द्गाा वाहनों में नियमानुसार दस्तावेज का अभाव होने से एैसे वाहनों को जप्त करने की कार्यवाही की गयी तथा 98 आटोरिक्द्गाा के विरूध्द मौके पर न्यायालय चालान किये गये । 26 आटोरिक्द्गाा चालकों के पास वैधानिक लायसेन्स न होने एवं वर्दी धारण न करने पर उनके चालान बनाये जाकर न्यायालय पेद्गा किये गये ।

No comments:

Post a Comment