इन्दौर -दिनांक 30 जनवरी 2012- पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2012 को 17.40 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर नयापुरा इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले शदाब, आबिदा, जफर, मो. जुबेर, असफाक, नरूल, अमीन, वाहिद, यासीन, परवेज, मो. इमरान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 15 हजार 200 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2012 को 14.00 बजे मसीह स्कूल के सामने क्राउटन रोड से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले प्रवीण, राकेद्गा, मुकेद्गा, तथा अनिल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 750 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2012 को 16.30 बजे सत्यनारायण का खेत महू रोड से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले महेद्गा, रणछोड़ तथा दीपक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 720 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2012 को 15.45 बजे सुगनीदेवी कॉलेज से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले प्रताप, मनीष तथा राजेद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से665 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2012 को 14.00 बजे मसीह स्कूल के सामने क्राउटन रोड से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले प्रवीण, राकेद्गा, मुकेद्गा, तथा अनिल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 750 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2012 को 16.30 बजे सत्यनारायण का खेत महू रोड से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले महेद्गा, रणछोड़ तथा दीपक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 720 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2012 को 15.45 बजे सुगनीदेवी कॉलेज से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले प्रताप, मनीष तथा राजेद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से665 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment