इन्दौर -दिनांक 08 जनवरी 2012- पुलिस प्रद्गिाक्षण विद्यालय,इन्दौर में प्रद्गिाक्षण प्राप्त कर रहे प्रद्गिाक्षणार्थयिों को समाज में बाल अपराध, बाल मजदूरी, द्गाोषण के विरूद्व भी प्रद्गिाक्षण दिया जा रहा है । चाइल्ड लाईन के सहयोग से पुलिस अधीक्षक पी.टी.एस. श्री महेद्गा चंद जैन के निर्देद्गान में उप पुलिस अधीक्षक सुश्री कमलेद्गा गुप्ता की टीम द्वारा ऐसी पुलिस तैयार करने का अभिनव प्रयोग किया जा रहा है जो भविष्य में बाल अपराध, बाल संरक्षण एवं किद्गाोरों के कानूनी अधिकारों के अनुसार पुलिसिंग कर सकें। लगभग 700 जवानों को प्रद्गिाक्षण दिया गया । 07 दिवसीय प्रद्गिाक्षण कार्यक्रम का समापन पुलिस अधीक्षक पी.टी.एस. के द्वारा किया गया ।
No comments:
Post a Comment