इन्दौर -दिनांक ०१ दिसम्बर २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ३० नवम्बर २०११ को ११.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम सोनवाय से अवैध शराब बेचते हुये मिले नीलखेड़ा निवासी राजकुमार पिता गब्बूलाल (२५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २००० रूपए कीमत की ४८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक ३० नवम्बर २०११ को ११.०० बजे रविदास नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले बलराम पिता रामसिंग (३०) तथा डोंगाजी पिता जगन्नाथ (७०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७२० रूपए कीमत की ४३ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ३० नवम्बर २०११ को १६.०० बजे जयश्री नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले श्याम पिता मोतीलाल दाहिमा (३८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६५० रूपए कीमत की २६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ३० नवम्बर २०११ को १८.०० बजे सुदामानगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले सीताराम पिता दुलीचन्द्र (२५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६२५ रूपए कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक ३० नवम्बर २०११ को ११.०० बजे रविदास नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले बलराम पिता रामसिंग (३०) तथा डोंगाजी पिता जगन्नाथ (७०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७२० रूपए कीमत की ४३ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ३० नवम्बर २०११ को १६.०० बजे जयश्री नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले श्याम पिता मोतीलाल दाहिमा (३८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६५० रूपए कीमत की २६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ३० नवम्बर २०११ को १८.०० बजे सुदामानगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले सीताराम पिता दुलीचन्द्र (२५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६२५ रूपए कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment