Saturday, November 26, 2011

वाहन चोरी कर बदले में पैसे मांगने वाला, क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ नवम्बर २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय एवं डीएसपी अपराध शाखा जितेंद्रसिंह को शहर मे  बढ़ती हुई वाहन चोरी को रोकने हेतु निर्देषित किया था। जिस पर निरीक्षक जयंत राठौड़ की टीम को पाबंद किया तथा मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति वाहन चोरी कर एवज में फरियादी से रूपयों की मांग कर वाहन लौटाने की शर्त रखता है। सूचना की तस्दीक व बताये गए हुलिये के व्यक्ति पर टीम द्वारा नजर रखी गई तथा पूर्ण तस्दीक कर एक व्यक्ति को पूछताछ हेतु क्राइम ऑफिस लाया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अमित जैन पिता रामेषचंद्र उम्र २४ साल निवासी दमोह हाल मुकाम ३/९ मुराई मोहल्ला इंदौर का रहना बताया एवं घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक ०८/११/११ को अपने ही दोस्त सुरेन्द्र जैन की बजाज डिस्कव्हर मोटर सायकल एमपी.०९/एम.क्यु ४७८१ को रेफील टावर की पार्किंग से दोपहर के समय चोरी कर भंवरकुंआ क्षेत्र में टॉवर चौराहा पर होटल के पास खड़ी कर दी थी तथा दुसरे दिन सुरेन्द्र के मोबाइल नंबर पर आरोपी ने अपना सिम नंबर बदल कर एसएमएस कर मेसेज करता है कि अगर तुम्हे मोटर सायकल चाहिये तो तनमय श्रीवास्तव के बैंक खाता नं. ५२०२०२०१००१२३६९ में १२००० रूपयें डाल दो और मोटर सायकल ले जाओ। टीम द्वारा थाना पलासिया पर घटना तस्दीक की गई जो सही पायी गई। अग्रिम कार्यवाही हेतु आरोपी को थाना पलासिया के सुपुर्द किया। आरोपी से अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ जारी है।

No comments:

Post a Comment