इन्दौर -दिनांक २६ नवम्बर २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०११ को १५.२० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर नवलखा इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले हितेन्द्र, शहजाद, मोहम्मद रफीक तथा रमेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३९ हजार ४०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०११ को १९.०० बजे रूस्तम का बगीचा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले महेष पिता हीरालाल (४८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३४० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०११ को २२.४० बजे जिंसी हाट मैदान इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले नेताजी सुभाष मार्ग इंदौर मोहम्मद सलीम पिता मोहम्मद गनी (५५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २९० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०११ को १९.०० बजे रूस्तम का बगीचा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले महेष पिता हीरालाल (४८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३४० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०११ को २२.४० बजे जिंसी हाट मैदान इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले नेताजी सुभाष मार्ग इंदौर मोहम्मद सलीम पिता मोहम्मद गनी (५५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २९० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment