इन्दौर -दिनांक २८ नवम्बर २०११- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०११ को २३.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर बजरंग नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जगदीष, राकेष तथा पुरूषोत्तम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६०६० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०११ को २१.५० बजे छिपाबाखल इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले संदीप, दिनेष, रोषन, मोहम्मद जाहिद, सूरज तथा अमित को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४७८० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०११ को १४.०० बजे रेडीसन होटल के सामने इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मनोज, गणेष, शंकर, विनोद, विजय तथा गणेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३१०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०११ को २१.०० बजे चंदूवाला रोड़ इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले फिरोज, युनूस, फारूख, आषिक तथा इलियास को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०५५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०११ को २१.५० बजे छिपाबाखल इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले संदीप, दिनेष, रोषन, मोहम्मद जाहिद, सूरज तथा अमित को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४७८० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०११ को १४.०० बजे रेडीसन होटल के सामने इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मनोज, गणेष, शंकर, विनोद, विजय तथा गणेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३१०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०११ को २१.०० बजे चंदूवाला रोड़ इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले फिरोज, युनूस, फारूख, आषिक तथा इलियास को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०५५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment