इन्दौर -दिनांक २८ नवम्बर २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लसूड़िया थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले एस.आर. कंपाउंड इंदौर निवासी नरेष पिता तोताराम (४५), राहुल गांधी नगर इंदौर निवासी अजय पिता अवतार बुंदेला (२२) तथा नंदानगर इंदौर निवासी अरविंद पिता प्रताप कौषल (२३) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३४० रूपए कीमत की ६१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०११ को ११.३० बजे ग्राम हरसोला से अवैध शराब बेचते हुये मिले नंदानगर इंदौर निवासी रोहित उर्फ बंटी पिता जमनाप्रसाद (२१) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५०० रूपए कीमत की ३० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०११ को १८.४० बजे पीठ रोड़ महूॅ से अवैध शराब बेचते हुये मिले गोकुलगंज महूॅ निवासी राम पिता हीरालाल कुमायू (४६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०११ को ११.३० बजे ग्राम हरसोला से अवैध शराब बेचते हुये मिले नंदानगर इंदौर निवासी रोहित उर्फ बंटी पिता जमनाप्रसाद (२१) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५०० रूपए कीमत की ३० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०११ को १८.४० बजे पीठ रोड़ महूॅ से अवैध शराब बेचते हुये मिले गोकुलगंज महूॅ निवासी राम पिता हीरालाल कुमायू (४६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment